कोटा.शहर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर संध्या के समय जलाशयों पर आरती और दीपदान के लिए श्रद्धालु पहुंचे. साथ ही शिवपुरा भीतरिया कुंड में चंम्बल की आरती और दीपदान का आयोजन हुआ सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. यहां श्रद्धालुओं ने दीपदान कर खुशहाली और शांति की कामना की.
वहीं मंदिरों को भी दीप से ऐसा सजाया गया था कि ऐसा प्रतीत हो रहा था स्वर्णिम रोशनी में खुशियां लौट रही हैं. आयोजन कर्ताओं ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चंम्बल मैया की आरती और दीपदान किए जाते हैं. इस अवसर पर सेकड़ों की तादात में महिलाएं और पुरुष दीपदान करते नजर आए.