राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: कार्तिक पूर्णिमा में चंबल नदी के तट पर दीपदान का आयोजन हुआ - कार्तिक स्नान

कोटा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भीतरिया कुंड और गोदावरी धाम में चंम्बल की आरती की गई. इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दीपदान कर खुशहाली और शांति की कामना की.

Kota news, Kartik Purnima, कोटा समाचार, चंम्बल की आरती

By

Published : Nov 13, 2019, 4:20 AM IST

कोटा.शहर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर संध्या के समय जलाशयों पर आरती और दीपदान के लिए श्रद्धालु पहुंचे. साथ ही शिवपुरा भीतरिया कुंड में चंम्बल की आरती और दीपदान का आयोजन हुआ सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. यहां श्रद्धालुओं ने दीपदान कर खुशहाली और शांति की कामना की.

कोटा में कार्तिक पूर्णिमा को चंम्बल की आरती का आयोजन

वहीं मंदिरों को भी दीप से ऐसा सजाया गया था कि ऐसा प्रतीत हो रहा था स्वर्णिम रोशनी में खुशियां लौट रही हैं. आयोजन कर्ताओं ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चंम्बल मैया की आरती और दीपदान किए जाते हैं. इस अवसर पर सेकड़ों की तादात में महिलाएं और पुरुष दीपदान करते नजर आए.

यह भी पढ़ें- बूंदी: कार्तिक पूर्णिमा में भक्तों ने चर्मण्यवती नदी में लगाई श्रद्धा की डुबकी

बताया जा रहा है कि श्रद्धालु देर रात तक जलाशयों पर दीपदान करते रहे. इसके अलावा गोदावरी धाम में भी चंम्बल की आरती की गई. जिसमें गोदावरी धाम के संरक्षक शेलेन्द्र भार्गव ने चंम्बल मैया की आरती की. इसके बाद हर्षोउल्लास से कार्तिक स्नान का समापन हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details