कोटा.जिले के इटावा थाना क्षेत्र की नोनेरा पंचायत के नारायणपुरा गांव के पास नदी किनारे झाड़ो में फंसा एक सड़ा गला क्षत विक्षत शव मिला. जिसकी सूचना पर इटावा पुलिस नोनेरा पहुंची और ट्यूब के सहारे नदी के पानी को पार करते हुए मौके पर पहुंची. जहां शव को जंगली जानवरों के द्वारा शत विक्षप्त कर रखा था.
कोटा: नारायणपुरा के पास मिला क्षत विक्षत शव
कोटा में इटावा जिले के नारायणपुरा गांव के पास नदी किनारे एक शव मिला. बता दें कि शव की हालत इनती खराब हो चुकी थी कि उसे पहचानना नामुमकिन था. सूचना मिलने पर इटावा पुलिस नोनेरा पहुंची.
kota news, Etawah Police Station Area, नारायणपुरा गांव
पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट में 'मोहम्मद रफीक' कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
जिसके बाद चिकित्सकों की टीम बुलाकर मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया गया. वहीं मौके पर पहुंचने के लिए पुलिस प्रशासन ने इटावा के नाविक टाइगर की मदद मांगी और उसकी नाव के माध्यम से शव तक पहुंचा जा सका. बता दें कि नोनेरा पंचायत का नारायणपुरा गांव कालीसिंध नदी में आये उफान के चलते एक सप्ताह बाद भी टापू में तब्दील है और यहां आवागमन का रास्ता अवरुद्ध है.