राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फैक्ट्री कर्मचारियों ने मिलीभगत कर बेची करोड़ों की सीमेंट, 5 आरोपी गिरफ्तार - cement theft case busted

कोटा के रानपुर में केबल नगर फैक्ट्री में सीमेंट चोरी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी कंपनी में ही काम करते हैं.

cement theft from factory in Kota
फैक्ट्री में सीमेंट चोरी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 18, 2023, 9:40 PM IST

कोटा. शहर की रानपुर थाना पुलिस ने केबल नगर फैक्ट्री से करोड़ों रुपए की सीमेंट चोरी का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने फैक्ट्री के ही पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी आपस में मिलीभगत कर सीमेंट के बड़े-बड़े बल्कर्स (ट्रक) से चोरी कर लेते थे और खुले मार्केट में बेच रहे थे. इस संबंध में कंपनी ने ही मुकदमा दर्ज करवाया था.

कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि केवल नगर स्थित ओरिएंटल पावर केबल्स लिमिटेड के सिक्योरिटी गार्ड इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने थाने में लिखित शिकायत दी थी कि उनके कुछ कार्मिक, ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर से मिलीभगत कर लंबे समय से सीमेंट चोरी कर रहे हैं. इस संबंध में पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. जिसमें सामने आया कि गत 15 अक्टूबर को ट्रांसपोर्ट कंपनी के ड्राइवर सत्यनारायण पर बलकर से पूरा सीमेंट खाली नहीं किया.

पढ़ें:बांसवाड़ा: परिवहन के बीच रास्ते सीमेंट चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

ऐसे में सीमेंट चोरी के शक में उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह बलकर को भगाकर ले गया. यह बलगर रानपुर डिस्पेंसरी के पास लावारिस हालत में छोड़ गया. इसकी जांच करने पर इसमें सीमेंट मिला था. इसकी जांच में आगे सामने आया कि केबल नगर फैक्ट्री में सीमेंट बलगर्स के जरिए खरीदा जाता है. सीमेंट कंपनी से सीधा भर कर आता है. फैक्ट्री में एंट्री के समय इसका वजन किया जाता है. इसके बाद खाली करवाया जाता है और जाते समय भी वजन होता है, लेकिन वहां पर पूरा खाली करने की जगह कुछ सीमेंट बचा लिया जाता है. तौल कांटे पर वजन में हेरफेर कर पूरा खाली बता दिया जाता है.

पढ़ें:Theft Case in Kota : सीमेंट फैक्ट्री की कॉलोनी में एक महीने में चोरी की दूसरी बड़ी घटना, आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरे

कर्मचारियों की मिलीभगत से इसका डाटा भी गलत फीड कर दिया जाता है. इस मामले में लोकेश सैनी, गोपाल बंजारा, सुरेश कुमार मेघवाल, मुकेश कुमार बैरवा और धर्मेंद्र गौड़ को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों के बैंक खातों से लेकर कॉल डिटेल की भी पड़ताल कर रही है. इस प्रकरण में बीते कई सालों की बिल्टी, कांटा पर्ची और कंप्यूटर डाटा का रिकॉर्ड लिया जा रहा है. बलगर का ड्राइवर सतनारायण पकड़ में नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details