राजस्थान

rajasthan

CBSE 2023-24: साल 2024 की 10वीं व 12वीं बोर्ड एग्जाम के सैंपल पेपर जारी, जानें क्या हुआ बदलाव

By

Published : Apr 1, 2023, 9:47 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 10:06 PM IST

CBSE ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 10वीं व 12वीं बोर्ड के सैंपल क्लेश्चन पेपर्स व करिकुलम जारी कर दिए हैं. वहीं, अबकी फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स व बायोलॉजी के सैंपल पेपर्स में बदलाव (CBSE 12th Maths 2023 sample paper) हुए हैं.

CBSE 12th Maths 2023 sample paper
CBSE 12th Maths 2023 sample paper

कोटा.सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 10वीं व 12वीं बोर्ड के सैंपल क्लेश्चन पेपर्स व करिकुलम जारी कर दिए गए हैं. इसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स और बायोलॉजी के सैंपल पेपर्स के विश्लेषण में बदलाव सामने आया है. हालांकि, फिजिक्स और केमिस्ट्री विषयों में प्रश्नों की संख्या 35 से घटाकर कर 33 कर दी गई है. बायोलॉजी विषय में प्रश्नों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 12वीं बोर्ड की गणित विषय में प्रश्नों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन्स की संख्या 18 से बढ़ाकर 20 कर दी गई है.

वहीं, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन्स की संख्या का प्रतिशत 22.85 फीसदी है. जबकि गणित विषय में 25 फीसदी ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चंस है. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP 2020) के अनुसार स्कूली शिक्षा को कोंपीटेंसी-बेस्ड बनाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस कड़ी में टीचिंग-लर्निंग के साथ एग्जामिनेशन व असेसमेंट प्रैक्टिस में भी बदलाव किए गए हैं. बोर्ड 2024 की परीक्षाओं के लिए 'कांपीटेंसी' व 'एप्लीकेशन ऑफ नॉलेज बेस्ड क्वेश्चंस' की संख्या बढ़ा दी गई है. विद्यार्थी की 'कॉन्सेप्ट्स' को विभिन्न 'ज्ञात एवं अज्ञात' परिस्थितियों में अप्लाई करने की क्षमता का आकलन किया जाएगा. शर्मा ने बताया कि एनईपी 2020 का मुख्य काम 'रटने' की प्रवृत्ति को समाप्त करना है.

इसे भी पढ़ें - Special: कोटा में अप्रैल से शुरू होगा प्रवेशोत्सव, जाने कैसे लें कोचिंग में एडमिशन

देव शर्मा ने आगे बताया कि इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं जेईई व नीट यूजी के अलावा आर्किटेक्चर प्रवेश परीक्षा नाटा, मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा क्लेट, जिपमेट व साल 2022 से शुरू की गई सीयूईटी यूजी में ऑब्जेक्टिव टाइप, एप्लीकेशन ऑफ नॉलेज बेस्ड प्रश्न ही पूछे जाते हैं. बोर्ड परीक्षाओं के नए एग्जामिनेशन कंपोजिशन पैटर्न से प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्कूली विद्यार्थियों को लाभ होगा. विद्यार्थी अब बोर्ड परीक्षाओं व प्रतियोगी परीक्षाओं के मध्य बेहतर तरीके से तालमेल बैठा सकेंगे.

समझिए एग्जामिनेशन कंपोजीशन व पेपर-पेटर्न -फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में कुल 33 प्रश्न व 70 पूर्णांक होंगे. साथ ही ऑब्जेक्टिव के 16 अंकों के 16 प्रश्न होंगे, जो कुल पेपर का 22.85 फीसदी है. इसके लिए तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया है. कुछ इसी तरह मैथमेटिक्स में 38 प्रश्न व 80 पूर्णांक होंगे और इसमें 20 अंकों के 20 ऑब्जेक्टिव पूछे जाएंगे, जो पूरे पेपर का 25 फीसदी होगा. साथ ही पेपर के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है.

Last Updated : Apr 1, 2023, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details