कोटा.सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से स्कूली विद्यार्थियों के लिए 'आर्यभट्ट गणित चैलेंज' (Aryabhatta Maths Challenge 2022) का आयोजन होने जा रहा है. CBSE ने संबंद्ध सभी विद्यालयों के 8वीं से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए इस चैलेंज को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आर्यभट्ट गणित चैलेंज के माध्यम से स्कूली विद्यार्थी गणित व दैनिक जीवन में इसके महत्व व उपयोग की बारीकियों को समझ पाएंगे. दैनिक जीवन में घट रही घटनाओं के संदर्भों को गणितीय स्वरूप में बदलना यानी मैथमेटिकल मॉडलिंग ऑफ प्रॉब्लम्स जीवन में सफलता के लिए भी जरूरी है. आर्यभट्ट गणित चैलेंज 2 चरणों में होगा. प्रथम चरण स्कूली स्तर पर आयोजित किया जाएगा. इसमें प्रत्येक स्कूल से टॉप 3 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा. द्वितीय चरण का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर होगा. स्कूल 15 नवंबर तक CBSE के जारी किए गए ऑनलाइन लिंक से प्रथम चरण के आवेदन कर सकते हैं.