राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीबीआई ने गैरिसन इंजीनियर को 1.10 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा - Garrison engineer arrested in bribe case

कोटा में सीबीआई की जयपुर टीम ने मिलिट्री इंजीनियर सर्विस के गैरिसन इंजीनियर को 1.10 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

CBI Jaipur team arrested Garrison engineer
इंजीनियर को 110000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2023, 4:46 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 5:43 PM IST

कोटा.सीबीआई जयपुर टीम ने कोटा में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मिलिट्री इंजीनियर सर्विस के गैरिसन इंजीनियर कार्यालय कोटा में तैनात एक सहायक अभियंता को 1 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बुधवार देर रात को सीबीआई के अधिकारियों ने अंजाम दी. जिसमें सर्किट हाउस के नजदीक स्थित गैरिसन इंजीनियर ऑफिस में की गई. जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार तड़के सीबीआई की टीम जयपुर लेकर चली गई.

इस मामले में परिवादी कोटा की केबी इंटरप्राइजेज फर्म ने शिकायत दी थी. शिकायत पर आरोपी के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया. सीबीआई की जयपुर ब्रांच ने इस संबंध में अपना बयान जारी किया है. जिसमें बताया गया कि परिवादी ने उन्हें कुछ दिन पहले एक शिकायत दी थी. जिसमें संविदा पर लगे सहायक गैरिसन इंजीनियर नरेंद्र कुमार रॉय ने लंबित बिलों को पारित करने के लिए डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग की. इसके साथ ही टेंडर अवधि को बढ़ाने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई.

पढ़ें:BDO trapped by ACB: 80 हजार की रिश्वत लेते बीडीओ गिरफ्तार, सत्यापन के दौरान लिए 70 हजार

इसकी शिकायत मिलने के बाद सीबीआई की टीम ने पूरे मामले की पड़ताल की और सत्यता सामने आने के बाद जाल बिछाया. जिसके लिए टीम बुधवार को कोटा पहुंच गई थी. जैसे ही परिवादी ने रिश्वत की राशि आरोपी इंजीनियर नरेंद्र कुमार रॉय को दी, उसे सीबीआई की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:ACB Big Action : 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने अधिशाषी अभियंता को किया ट्रैप

आरोपी सहायक गैरिसन इंजीनियरिंग नरेंद्र कुमार रॉय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला है. ऐसे में उसके निवास पर भी दबिश दी गई है. जहां भी सीबीआई की टीम ने तलाशी ली है. दूसरी तरफ कोटा कार्यालय में भी तलाशी ली गई. दोनों जगह पर ही तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपी को सीबीआई के विशेष न्यायालय जयपुर में भी पेश किया जाएगा.

Last Updated : Dec 7, 2023, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details