सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद में जुआ खेलने की सूचना पाकर दबिश देने गई पुलिस को देख एक जुआरी नदी में कूद गया. जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने सांगोद थाने के पांच पुलिस कर्मियों पर हत्या का केस दर्ज किया है.
मृतक के साथी की रिपोर्ट पर पुलिस ने देर रात मामला दर्ज किया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम को सांगोद निवासी शाहिद मंसूरी समेत 6 से अधिक लोग उजाड़ नदी के पास जुआ खेल रहे थे. इसी दौरान सांगोद पुलिस थाने की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर दबिश दी. इसी दौरान पुलिस को आता देख जुआ खेल रहे युवक भाग निकले. शाहिद मंसूरी उजाड़ नदी में कूद गया. यहां शाहिद के साथ जुआ खेल रहे साथियों का आरोप है कि पुलिस ने शाहिद को नदी से बाहर निकाला और उसके साथ लात-घूंसों से जमकर मारपीट की. जिससे उसकी मौत हो गई.