कोटा.झालावाड़ जिले के भवानी मंडी मूल निवासी शुभम शिकारी को ज्ञानवापी पर वीडियो बनाना (Case of making video on Gyanvapi) भारी पड़ गया. कोटा शहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और बाद में उसे न्यायालय से जमानत मिल गई. लेकिन अब उसका रोजगार छूट गया है. यहां तक कि उसे कोटा भी छोड़ना पड़ गया है.
हालांकि, अब यह मामला सोशल मीडिया पर (Video on Gyanvapi) तूल पकड़ता जा रहा है. युवक शुभम शिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस संबंध में पुलिस अब कुछ भी कहने से बच रही है. एसपी केसर सिंह शेखावत ने भी इस संबंध में मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया है.
मामले के अनुसार शुभम कोटा शहर में अपने मामा के यहां छावनी में रहता था और एक मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट के प्रोडक्ट की सप्लाई में जुटा हुआ था. वह पहले से भी कई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी करता था. उसने जुलाई महीने में ज्ञानवापी से जुड़ा हुआ एक वीडियो 'तेरा मंदिर बनाएंगे शिवाय' बनाया था. इसी से जुड़े कुछ पोस्टर उसने तैयार किए थे और वह कोटा शहर के अनंतपुरा थाना इलाके में फ्लाईओवर पर 16 जुलाई की रात को लगाने पहुंचा था.