रामगंजमंडी (कोटा). जिले के उपखंड क्षेत्र के रामगंजमंडी स्थित मेघवाल समाज के वर्षों पुराने बाबाराम देव मंदिर की चार दिवारी नगर पालिका की ओर से ध्वस्त कर दिया गया. वहीं, इसके विरोध में क्षेत्र के सभी मेघवाल समाज गुरुवार को उपखंड कार्यालय पर एकत्रित होकर प्रदर्शन कर विरोध जताया.
उक्त जमीन पर मेघवाल समाज ने बालिका छात्रावास की मांग करते हुए उपखंड अधिकारी चिमनलाल मीणा को लिखित में अवगत करवाया. समाज के लोगों ने बताया कि मेघवाल समाज के साथ नगर पालिका के ओर से अन्याय पूर्ण और धार्मिक आस्था के विरुद्ध कार्य किया गया.