राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंदिर की चार दिवारी तोड़ने के मामले में मेघवाल समाज का उपखंड कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन - उदयपुर न्यूज

कोटा जिले के रामगंजमंडी स्थित मेघवाल समाज के वर्षों पुराने बाबाराम देव मंदिर की चार दिवारी नगर पालिका की ओर से ध्वस्त कर दिया गया. वहीं, इसके विरोध में क्षेत्र के सभी मेघवाल समाज गुरुवार को उपखंड कार्यालय पर एकत्रित होकर प्रदर्शन कर विरोध जताया. मेघवाल समाज ने चेतावनी दी है कि अगर मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो समाज उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा.

मेघवाल समाज मंदिर की चार दिवारी तोड़ने का मामला  , udaipur news
मेघवाल समाज का उपखंड कार्यालय पर विरोध

By

Published : Nov 28, 2019, 11:39 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के उपखंड क्षेत्र के रामगंजमंडी स्थित मेघवाल समाज के वर्षों पुराने बाबाराम देव मंदिर की चार दिवारी नगर पालिका की ओर से ध्वस्त कर दिया गया. वहीं, इसके विरोध में क्षेत्र के सभी मेघवाल समाज गुरुवार को उपखंड कार्यालय पर एकत्रित होकर प्रदर्शन कर विरोध जताया.

मेघवाल समाज का उपखंड कार्यालय पर विरोध

उक्त जमीन पर मेघवाल समाज ने बालिका छात्रावास की मांग करते हुए उपखंड अधिकारी चिमनलाल मीणा को लिखित में अवगत करवाया. समाज के लोगों ने बताया कि मेघवाल समाज के साथ नगर पालिका के ओर से अन्याय पूर्ण और धार्मिक आस्था के विरुद्ध कार्य किया गया.

पढ़ें- राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट की छात्रओं ने किया साइलेंट आर्ट के जरिए किया विरोध

मेघवाल समाज के अध्यक्ष ओम फोजी ने बताया कि नगर पालिका की ओर से मंदिर की चार दिवारी तोड़े जाने की घटना निंदनीय है. उन्होंने बताया कि उक्त परिसर की देखरेख समाज को पूर्ववत यथावत रखने का आदेश जारी कर निःशुल्क पट्टा दिए जाने की मांग उपखंड अधिकारी से की है. वहीं, मेघवाल समाज ने चेतावनी दी है कि अगर मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो समाज उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details