रामगंजमंडी (कोटा).सुकेत थाना क्षेत्र की नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप का मामला थमा नहीं कि एक बार फिर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. जिसमें कस्बे की महिला ने विवाहिता की अश्लील वीडियो बनाकर कई लोगों से गैंगरेप करवाया. रामगंजमंडी पुलिस उपाधीक्षक नेत्रपाल सिंह ने बताया कि सुकेत की निवासी विवाहिता ने थाने में अपने साथ हुए गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है.
विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी कोटा में हुई थी. उसके माता पिता भी सुकेत के निवासी थे, जो झालावाड़ रहने चले गए थे. वहीं विवाहिता को 2 महीने पहले सुकेत की महिला उसको अपने घर ले आई और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप करवाया. जब विवाहिता को होश आया तो पता चला कि उसके वस्त्र खुले थे. वहीं आरोपी महिला ने विवाहिता को डराया धमकियां दी कि तेरा अश्लील वीडियो बना लिया है. अब तुझे मैं जैसा बोलूं, वह करना होगा.