राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला ने विवाहिता का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, विवाहिता के साथ कई बार करवाया गैंगरेप - कोटा में ब्लैकमेलिंग का मामला

सुकेत थाने में सामूहिक दुष्कर्म का एक मामला दर्ज हुआ है. जिसमें कस्बे की महिला ने विवाहिता की अश्लील वीडियो बनाकर कई लोगों से गैंगरेप करवाया. रामगंजमंडी पुलिस उपाधीक्षक नेत्रपाल सिंह ने बताया कि सुकेत की निवासी विवाहिता ने थाने में अपने साथ हुए गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है.

blackmailing case in Kota, gang rape case in Kota
महिला ने विवाहिता का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

By

Published : Apr 19, 2021, 2:45 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा).सुकेत थाना क्षेत्र की नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप का मामला थमा नहीं कि एक बार फिर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. जिसमें कस्बे की महिला ने विवाहिता की अश्लील वीडियो बनाकर कई लोगों से गैंगरेप करवाया. रामगंजमंडी पुलिस उपाधीक्षक नेत्रपाल सिंह ने बताया कि सुकेत की निवासी विवाहिता ने थाने में अपने साथ हुए गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है.

विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी कोटा में हुई थी. उसके माता पिता भी सुकेत के निवासी थे, जो झालावाड़ रहने चले गए थे. वहीं विवाहिता को 2 महीने पहले सुकेत की महिला उसको अपने घर ले आई और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप करवाया. जब विवाहिता को होश आया तो पता चला कि उसके वस्त्र खुले थे. वहीं आरोपी महिला ने विवाहिता को डराया धमकियां दी कि तेरा अश्लील वीडियो बना लिया है. अब तुझे मैं जैसा बोलूं, वह करना होगा.

पढ़ें-जयपुर में 3 नाबालिग किशोरियों से दुष्कर्म का मामला दर्ज

वहीं महिला ने विवाहिता को अपने घर किराए से रहने को मजबूर किया और उसके साथ कई बार गैंगरेप करवाया. जब इस घटना का पता विवाहित के पति को लगा तो उसने वहां से मकान खाली कर दिया. फिर भी महिला ने विवाहित को परेशान करना नहीं छोड़ा तो विवाहित ने सुकेत थाने पहुच मामला दर्ज करवाया. जिसमें महिला, बबलू मुसलमान, बलवीर खाती, मनोज मीणा जेवीवीएनएल सुकेत कार्यालय संविदाकर्मी को गिरफ़्तार किया है. मामले में अभी अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details