राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भतीजे को अपशिष्ट पदार्थ पिलाने के मामले में चाचा-चाची के खिलाफ मुकदमा दर्ज, रेप का बदला लेने के लिए की थी वारदात - quota issue

कोटा में भतीजे को अपशिष्ट पदार्थ पिलाने के मामला सामने आया है. घटना में आोरपी चाचा-चाची के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि चाचा-चाची ने पहले ही युवक पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में भतीजे को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. लेकिन हाल ही एक वायरल वीडियो में युवक के साथ की गई अमानवीयत के खिलाफ उसकी मां ने भी आरोप लगाते हुए चाचा-चाची के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक को पिलाया अपशिष्ट पदार्थ , चाचा-चाची पर मुकदमा, waste material feed the young man, FIR on uncle and aunt
चाचा-चाची के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Sep 21, 2021, 5:55 PM IST

कोटा.जिले में युवक को बंधक बनाकर बर्बरता करने का मामला सामने आया है. घटना में चाचा-चाची ने ही भतीजे को घृणित करने के लिए उसे अपशिष्ट पदार्थ पिला दिया. इस संबंध में पुलिस ने आज मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि मामले में पहले ही चाची ने भतीजे के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है. आरोपी भतीजा जेल में बंद भी है.

मामले में सामने आ रहा है कि समाज से युवक को बाहर किए जाने के लिए चाचा-चाची ने ऐसा कृत्य किया है. भतीजे ने चाची के साथ रेप किया था. ऐसे में रेप का बदला लेने व भतीजे को समाज से बाहर करने के लिए ही चाचा-चाची ने साजिश रची थी.

पढ़ें:प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने भी लगाई फांसी, 15 दिन पहले ही जेल से हुआ था रिहा

मां ने एसपी को दी थी शिकायत, आज दर्ज हुई रिपोर्ट

मामले में पीड़ित युवक की मां ने सोमवार को ही एसपी ऑफिस को इस संबंध में एक परिवाद दिया था. मां ने शिकायत की थी कि उनके बेटे को रिश्ते में लगने वाले चाचा चाची ने फोन कर बुलाया और बंधक बनाकर ऐसी वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद से पुलिस उसके परिजनों को रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए बुला रही थी, लेकिन वह नहीं आ रहे थे. आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्ती कर चाचा-चाची को बुलाया और रिपोर्ट ली.

इस पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. इसमें चाचा-चाची पर युवक को बंधक बनाकर मारपीट करना, उससे पैसे और सोने की चेन छीन लेने का आरोप लगा है. साथ ही उसके पास आईडी और एटीएम कार्ड भी दंपती ने ले लिए थे. उसके साथ घृणित कार्य करना व उसका वीडियो बनाकर बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर देने का मामला शामिल है.

पढ़ें:मदद के नाम पर युवक ने विधवा महिला से बनाए संबंध...वीडियो बनाकर अब कर रहा ब्लैकमेल

यहां से शुरू हुई थी कहानी

मामले के अनुसार 16 सितंबर को अनंतपुरा थाने में जगपुरा निवासी एक दंपती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनका रिश्ते में भतीजा लगने वाला भांडाहेड़ा कैथून निवासी 22 वर्षीय युवक 15 सितंबर की रात घर में घुस आया और महिला के साथ दुष्कर्म किया. इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी युवक को 18 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अहमदाबाद गुजरात में काम करता था.

15 सितंबर की देर रात हुई वारदात

युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह भी 15 सितंबर की देर रात्रि का ही है. इन वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवक के हाथ पैर बांध दिए गए हैं और उसको अपशिष्ट पदार्थ पिलाया जा रहा है और उससे मारपीट भी की जा रही है. इस मामले में शिकायत देने वाला चाचा भी होमगार्ड का जवान है. पुलिस जल्द ही दंपती को गिरफ्तार कर सकती है.

पढ़ें:हरियाणा से सटे झुंझुनू में बदमाशों की पुलिस को खुली चुनौती...सात दिन में तीन एटीएम को बनाया निशाना

अनंतपुरा थानाधिकारी पुष्पेंद्र झाझड़िया का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है. पहले महिला ने अपने पति के साथ आकर भतीजे के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. ऐसे में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. अब सोशल मीडिया वायरल वीडियो में युवक पर अत्याचार होते दिखने पर उसकी मां ने एसपी ऑफिस में परिवाद दिया था. तथ्यों की छानबीन की गई और युवक से मारपीट और अपशिष्ट पदार्थ पिलाने का मामला सामने आया है. दूसरे पक्ष की तरफ से भी रिपोर्ट दर्ज कर जांच शूरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details