कोटा. इंटरनेट और ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते मार्केट के साथ अब ऑनलाइन कंपनियों द्वारा ग्राहकों के साथ फ्रॉड के मामले भी सामने आने लगे हैं. एक ऐसा ही मामला कोटा में सामने आया है जहां ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी द्वारा ग्राहक को ब्रांडेड कंपनी का विज्ञापन दिखाकर नकली सामान सप्लाई कर दिए गये. इस पे ग्राहक ने कंपनी पे धोखाधड़ी करने की एफआईआर दर्ज कर दी है. जिस कंपनी पर नकली सामान सप्लाई करने का आरोप लगा है वह ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी स्नैपडील है.
ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ने भेजे नकली प्रोडक्टस, सीईओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ऑनलाइन शॉपिंग मे धोखाधड़ी के पीड़ित ने एसपी सिटी को नकली प्रोडक्ट की डिलीवरी करने के मामले में कंपनी के खिलाफ परिवाद दिया था. इस पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी.
इस ठगी के शिकार वल्लभबाड़ी निवासी इंद्रमोहन सिंह हनी ने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने मोबाइल पर स्नैपडील कंपनी का एक विज्ञापन देखा था. इस विज्ञापन में वुडलैंड कंपनी के बेल्ट और 50 परसेंट के डिस्काउंट का ऑफर दिखाया गया था. इसी ऑफर का लाभ उठाने के लिए उन्होंने दोनों प्रोडक्टस आर्डर कर दिए लेकिन जब डिलीवरी की गई तो बेल्ट व पर्स असली वुडलैंड कंपनी के नहीं थे बल्की दोनों प्रोडक्ट डुप्लीकेट थे. दोनों को देखकर इंद्रमोहन सिंह फनी वुडलैंड कंपनी के शोरूम में पहुंचे, जहां पर जब इनकी जांच करवाई गई तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया.
खुद के साथ ठगी का अंदाजा लगते ही पीड़ित ने एसपी को परिवाद देते हुए कहा कि इस तरह से ग्राहकों को करोड़ों रुपए का नुक्सान बड़ी कंपनियों द्वारा लगाया जा रहा है. इस परिवाद पर गुमानपुरा थाना पुलिस ने स्नैपडील ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के सीईओ कुणाल बहल और रोहित बंसल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया है.
पुलिस का कहना है कि उन्होंने मुकदमा दर्ज कर लिया है और दोनों प्रोडक्ट जो इंद्रमोहन सिंह हनी को डिलीवर्ड हुए थे उन्हें अपने कब्जे़ में ले लिया है. इस मामले में अनुसंधान जारी है और जल्दी ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.