कोटा. जिले के उम्मेदगंज इलाके में चंबल नदी की दाईं मुख्य नहर में कार गिरने का मामला सामने आया है, जिसमें सवार एक युवक तो कार के डूबने के तुरंत बाद बाहर आ गया था, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है. उसका पता नहीं लग पा रहा है. वहीं, देर रात को 5 घंटे तक चले रेस्क्यू में कोटा नगर निगम उत्तर की टीम और एसडीआरएफ ने कार को बाहर निकाल लिया, लेकिन युवक के संबंध में पड़ताल नहीं हुई है. यह हादसा कोटा शहर की सीमा के नजदीक ग्रामीण पुलिस के कैथून थाना इलाके में हुआ है. कार सवार कोटा जिले के देवली मांझी थाना इलाके के निवासी है और वह कोटा से अपने गांव जा रहे थे.
कैथून थानाधिकारी रामनारायण भांवरिया का कहना है कि हादसा रात में करीब 8 से 9 के बीच में हुआ है. इस संबंध में पहले कोटा शहर पुलिस के कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी, जिसके बाद नगर निगम उत्तर की गोताखोर टीम मौके पर पहुंच गई और उन्होंने रेस्क्यू शुरू करवा दिया था. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया और उन्होंने भी रेस्क्यू किया था. कोटा से उम्मेदगंज होते हुए कैथून जाने वाले रास्ते पर यह हादसा हुआ है, जिसमें नहर के नजदीक चल रही कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इसमें दो चचेरे भाई अनिल मीणा और मनोज मीणा सवार थे.
हादसे के समय कार अनिल चला रहा था. अनिल कार के डूबते ही तुरंत बाहर आ गया था, जबकि मनोज अंदर रह गया. देर रात 1:15 बजे कर को बाहर निकाल लिया, लेकिन मनोज की तलाश नहीं हो पाई, जिसकी तलाश आज फिर नहर में की जाएगी और रेस्क्यू लगातार जारी रहेगा.