राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दाढ़ देवी जा रहे युवकों की कार नाले में पलटी, दोस्तों को कार में फंसा छोड़ दो मौके से भागे, एक की मौत - दोस्तों को कार में फंसा छोड़ दो मौके से भागे

कैथून थाना इलाके में दाढ़ देवी के जंगल में कार पलटने से हादसा हो गया. हादसे के बाद कार में सवार दो दोस्त तो कार में फंस गए जबकि दो अन्य दोस्त मौके से फरार हो गए. कार में फंसने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया.

Car overturned in Kota, one dead
कोटा में कार पलटी, एक की मौत

By

Published : Jul 14, 2023, 12:57 PM IST

कोटा.जिले के कैथून थाना इलाके में दाढ़ देवी के जंगल में हादसा हो गया जिसमें कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. इसमें फंसने से एक की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हुआ है. घटना के दौरान इस कार में सवार दो युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन फंसे युवकों को बड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला और एमबीएस अस्पताल पहुंचाया. हादसे में मारे गए युवक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है.

कोटा में कार पलटने से एक की मौत

कैथून थाने के हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार ने बताया कि घटना देर रात हुई थी. सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर देखा कि कोटा से दाढ़ देवी देवी जाने वाले रास्ते पर उम्मेदगंज से कुछ दूरी पर गणेश मंदिर के नजदीक कार नाले में गिरी हुई थी. इसमें दो युवक फंसे हुए थे. इनमें से एक युवक की मौत हो चुकी थी, जिसकी पहचान कोटा के थेकड़ा इलाके के गोपाल विहार और मूलतः जेके नगर के सामने अपना घर योजना के एफ 242 मकान निवासी 26 वर्षीय सुमित सिंह उर्फ शुभम पुत्र बलबीर सिंह के रूप में हुई. प्रेम नगर निवासी हेमंत पांचाल घायल हुआ था.

पढ़ें-Alwar road accident : दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार में लगी आग, दिल्ली के व्यापारी की हुई मौत

हेड कांस्टेबल ने बताया कि कार नाले में पलट कर गिर गई थी, जिसमें पीछे की सीट पर बैठे दो युवक मौके से भाग गए. कार के एयरबैग भी खुलकर फट गए थे. सुमित कार चला रहा था. हेमंत सहित दो जने पीछे की सीट पर बैठे थे. हेमंत के दोनों पैर फंसे हुए थे, जिससे वह बाहर नहीं निकल पा रहा था. सुमित ने दरवाजे से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन नहीं निकल पाया क्योंकि एयर बैग खुलकर फट गया था. बाहर निकलने की जद्दोजहद में वह कार के दरवाजे में फंस गया और इसी वजह से उसका दम निकल गया.

कोटा में कार पलटने से एक की मौत

मुकेश कुमार का कहना है कि सुमित के पिता ने रिपोर्ट दी है कि सुमित दोपहर 2:00 बजे कार लेकर घर से निकला था. वह अपने दोस्तों के साथ ही दाढ़ देवी माता के दर्शन करने के लिए ही यह जा रहे थे. इसी दौरान एक्सीडेंट हुआ. दो दोस्त दुर्घटना होने के बाद मौके से भाग गए. यह दोनों पुलिस को मौके पर भी नहीं मिले, ना ही इन्होंने पुलिस को इस दुर्घटना के बारे में सूचना दी. इस दुर्घटना के बारे में सूचना दाढ़ देवी मंदिर के पास स्थित एक होटल संचालक ने दी थी.

पढ़ें-जयपुर से इंदौर जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, सभी यात्री सुरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details