सांगोद (कोटा).उपखंड अधिकारी राजेश डागा ने कनवास उपखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए व्यापार संघ और सभी दुकानदारों को दुकान पर 'मास्क नहीं तो सामान नहीं' पंपलेट चिपकाने के निर्देश दिए हैं. एसडीएम ने बताया कि कनवास व्यापार संघ को कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर प्रत्येक दुकान पर मास्क नहीं तो सामान नहीं पंपलेट चिपकाने के लिए सुझाव दिया गया.
कनवास व्यापार संघ द्वारा सुझाव की सराहना करते हुए एसडीएम राजेश डागा के निर्देशानुसार सभी दुकानदारों को पंपलेट चिपकाने के लिए कहा गया है. साथ ही एसडीएम ने निर्देश दिए कि बिना मास्क पहने हुए व्यक्ति को दुकानदार द्वारा वस्तु का विक्रय नहीं किया जाएगा. मास्क पहने हुए व्यक्ति को सामग्री दी जाएगी. बिना मास्क पहने व्यक्तियों को दुकानदार द्वारा सामग्री देने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.