सांगोद (कोटा). जिले में चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कनवास SDM राजेश डागा द्वारा अपने स्तर पर अतिक्रमियों के खिलाफ सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चला रखा है. जिसके लिए पूर्व में भी विकास अधिकारी और तहसीलदार को सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण और अतिक्रमियों को चिहिन्त कर नोटिस जारी करने को लेकर निर्देशित किया था.
अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के अतिक्रमण JCB मशीन की सहायता से हटाये जा रहे हैं. पूर्व में भी SDM डागा द्वारा ग्राम पंचायत धूलेट, झालरी और आंवा में भी सरकारी रास्तों से अतिक्रमण हटाया गया है.
कनवास उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा ने बताया कि जलिमपुरा ग्राम पंचायत में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी, ऐसे में क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों को चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाने और अतिक्रमियों के खिलाफ प्रशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था. साथ ही प्रशासन की ओर से पुलिस जाप्ते को तैनात करने की बात भी कही गई है.