सांगोद(कोटा).कनवास उपखंड अधिकारी राजेश डागा ने शुक्रवार को परवन परियोजना के तहत सिंचित क्षेत्र की जानकारी उपलब्घ करवाने के लिए कैंप लगाया. कैंप का आयोजन सांगोद विधायक भरत सिंह और मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग के निर्देश पर लगाया गया. कैंप में आए किसानों और जनप्रतिनिधियों को नक्शे एवं रिकार्ड के आधार पर परवन परियोजना सिंचित क्षेत्र में शामिल गांव की सभी जानकारी उपलब्ध करायी गयी.
इस कैंप में प्रमुख रूप से कनवास उपखंड क्षेत्र की आंवा, खजुरणा, सावनभादौ, जालिमपुरा, बृजल्या, बाछीहेडा, माण्डूहेडा, सारोला, गुंजारा आदि गांव को परवन परियोजना के सिंचित क्षेत्र में शामिल करवाने के लिए कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए. जिनका इन्द्राज विभाग के अधिकारियों की ओर से रजिस्टर में दाखिला कर कैंप में आये अधिकतर किसानों को मौके पर ही जानकारी उपलब्ध करवाई गई.