इटावा (कोटा). जिले के इटावा इलाके में बस के बाइक को टक्कर मारने के बाद पलटने का मामला सामने आया है. निजी बस की चपेट में एक बाइक सवार आ गया. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस में सवार करीब एक दर्जन सवारी घायल हो गई. हालांकि अधिकांश को हल्की-फुल्की चोट आई है. जबकि करीब तीन से चार जने गंभीर घायल हुए हैं. जिन्हें नजदीकी अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया है.
जानकारी के अनुसार कोटा से श्योपुर जाने वाली एक बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी. दूसरी तरफ, बाइक पर सवार होकर दो जने इटावा से कोटा की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान गणेशगंज गांव के नजदीक सामने से आ रही बाइक से बस की भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जाकर पलट गई. दूसरी तरफ, हादसा होते ही बस चालक और खलासी सवारियों को उनके हाल पर छोड़ कर मौके से फरार हो गए.
पढ़ेंःRoad Accident in Bharatpur : तेज रफ्तार ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग दंपती की मौत