कोटा.बोरखेड़ा थाना इलाके में जली अवस्था में लाश मिली है. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मृतक के शरीर पर चोटों के निशान है. मृतक अपने परिजनों से अलग ही कोटा में रहता था. पुलिस का कहना है कि इस मामले में वे जांच-पड़ताल कर रहे हैं कि व्यक्ति ने आग स्वयं लगाई है या किसी और ने उसे जलाया है.
बोरखेड़ा थाना अधिकारी महेंद्र मीणा ने बताया कि मृतक 42 साल का बजरंग लाल माली है. यह बोरखेड़ा रेलवे ओवरब्रिज के नजदीक लेबर चौराहे पर नहर के नजदीकी एक मकान में किराए से रहता था. इस मकान में बाहर से ही जाने का छत पर रास्ता था, जहां पर एक कमरा बना हुआ है. जिसमें बजरंग लाल के साथ 40 वर्षीय धनराज नाम का व्यक्ति भी रहता है. धनराज ने ही पुलिस को सूचना दी कि बजरंग लाल जली हुई अवस्था में पड़ा हुआ है. ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को कब्जे में लिया है लेकिन बजरंग लाल के शरीर पर चोटों के निशान है. जिसके बाद ही हत्या का मुकदमा इस मामले में दर्ज किया गया है. साथ ही पड़ताल शुरू कर दी गई (murder in Kota) है.