कोटा.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुर के उपप्रधान को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे भारतमाला प्रोजेक्ट में हाईवे निर्माण के लिए मिट्टी डालने का काम कर रही फर्म के ठेकेदार से रिश्वत (Bribe taken by BJP leader in Delhi Mumbai expressway project) ली. रिश्वत मंथली बंदी के रूप में थी.
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के ठेकेदार से भाजपा नेता ने ली रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार - Bribe taken by BJP leader in Delhi Mumbai expressway project
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा देहात की टीम ने सुल्तानपुर पंचायत समिति के उपप्रधान नरेश नरूका (भाजपा) को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (Sultanpur Up Pradhan arrested in bribe case) किया. यह रिश्वत की राशि मिट्टी खोदने में जुटे हुए ठेकेदार से मासिक बंदी के रूप में ली गई थी.
पीड़ित ने ACB कोटा देहात को इसकी शिकायत दी थी. जिस पर एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा देहात की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत ने बताया कि आरोपी सुल्तानपुर पंचायत समिति का उप प्रधान नरेश नरुका (भाजपा) है. नरूका ने ठेकेदार ने के मिट्टी खोदने के काम की शिकायत नहीं करने और काम सुचारू चलने देने की एवज में रिश्वत ली. शिकायत पर आज पंचायत समिति सुल्तानपुर से ही आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में जिले में पंचायत राज चुनाव हुए थे. इसमें नरूका पंचायत समिति सदस्य बना और उप प्रधान निर्वाचित हुआ था.