कोटा.जिले में रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को एक बालक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया. बालक हाई वोल्टेज विद्युत लाइन को दुरुस्त किए जाने ओवरहेड इक्विपमेंट कैंटिलीवर (OHE) मेंटेनेंस व्हीकल के ऊपर चढ़ गया था. इस दौरान वो ओएचई की चपेट में आ गया, जिसमें 25000 वोल्ट का करंट प्रभावित होता है. ऐसे में झुलसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बुरी तरह झुलसा बालक : जीआरपी थाना कोटा के हेड कांस्टेबल नीरज सिंह ने बताया कि घटना रविवार की है. इस संबंध में प्लेटफार्म नंबर 1A से फोन आया था. पहले वहां पर इस तरह की घटना के संबंध में जांच की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. बाद में दिल्ली मुंबई रेल लाइन पर ही रेलवे यार्ड के आगे घटना होने की सूचना मिली. पहले हाई वोल्टेज लाइन से करंट का प्रवाह रोका गया. इसके बाद मृत बालक को नीचे उतारा गया. बालक का शव बुरी तरह झुलस चुका था. बालक की पहचान माला फाटक कच्ची बस्ती निवासी 12 वर्षीय आदू उर्फ आयुष पुत्र कालू के रूप में हुई है.