कोटा.अरुंधति चौधरी ने वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतकर अपने झंडे गाड़े थे. अब अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अरुंधति ने एक और मुकाम हासिल किया है. उसका चयन ओलंपिक कैंप के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने किया है. इसके लिए आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट में वह 2 महीने की ट्रेनिंग लेंगी.
यह कैंप 2 मई से शुरू हो गया है जो 27 जुलाई तक चलेगा. लेकिन अरुंधति कोविड-19 का टेस्ट पहले कराएगी. उसके बाद उसके पिता सुरेश चौधरी 7 मई को जयपुर एयरपोर्ट से पुणे के लिए छोड़ने जाएंगे. जिसके बाद वह कैंप में शामिल होंगी.
परिवार को मिले बधाई संदेश...
ओलंपिक कैंप के लिए जारी हुई लिस्ट में अरुंधति का नाम आने के बाद उसके के पिता सुरेश चौधरी को एकाएक बधाई के संदेश मिलने लगे. पूरे देशभर से बॉक्सिंग फेडरेशन से जुड़े हुए लोगों ने उसे बधाई दी है. साथ ही कहा है कि यह काफी गर्व की बात है.