राजस्थान

rajasthan

कोटा की बॉक्सर अरुंधति का ओलंपिक कैंप के लिए चयन, आर्मी स्पोर्ट्स एकेडमी पुणे में लेंगी 2 महीने की ट्रेनिंग

By

Published : May 5, 2021, 8:30 PM IST

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर और कोटा की बेटी अरुंधति चौधरी ने एक और मुकाम हासिल किया है. जिसका चयन ओलंपिक कैंप के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने किया है. इसके लिए आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट पुणे में वह 2 महीने की ट्रेनिंग लेंगी. यह कैंप 2 मई से शुरू हो गया है जो कि 27 जुलाई तक चलेगा.

rajashan latest news  kota latest news
बॉक्सर अरुंधति का ओलंपिक कैंप के लिए चयन

कोटा.अरुंधति चौधरी ने वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतकर अपने झंडे गाड़े थे. अब अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अरुंधति ने एक और मुकाम हासिल किया है. उसका चयन ओलंपिक कैंप के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने किया है. इसके लिए आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट में वह 2 महीने की ट्रेनिंग लेंगी.

यह कैंप 2 मई से शुरू हो गया है जो 27 जुलाई तक चलेगा. लेकिन अरुंधति कोविड-19 का टेस्ट पहले कराएगी. उसके बाद उसके पिता सुरेश चौधरी 7 मई को जयपुर एयरपोर्ट से पुणे के लिए छोड़ने जाएंगे. जिसके बाद वह कैंप में शामिल होंगी.

परिवार को मिले बधाई संदेश...

ओलंपिक कैंप के लिए जारी हुई लिस्ट में अरुंधति का नाम आने के बाद उसके के पिता सुरेश चौधरी को एकाएक बधाई के संदेश मिलने लगे. पूरे देशभर से बॉक्सिंग फेडरेशन से जुड़े हुए लोगों ने उसे बधाई दी है. साथ ही कहा है कि यह काफी गर्व की बात है.

पढ़ें:राजस्थान गैस लि. राज्य के 9 जिलों में पीएनजी कार्य के लिए बीडिंग में लेगी हिस्सा

उनकी बेटी ने कम समय में ही बॉक्सिंग में अपनी धाक जमा ली है. साथ ही सुरेश चौधरी ने कहा कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 7 लड़कियों ने भारत के लिए गोल्ड जीता था. इनमें से महज 69 किलोग्राम वजन में गोल्ड मेडल जीतने वाली अरुंधति को ही ओलंपिक कैंप में शामिल किया गया.

पेरिस ओलंपिक को बताया था अपना सपना

कोटा में ही बॉक्सिंग सीखने वाली अरुंधति ने हाल ही में ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए कहा था कि उनका सपना 2024 में ओलंपिक खेलना है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप सीनियर और एशियाड खेलों में भी वह पदक भारत के लिए जीतना चाहती हैं. अरुंधति अभी तक 20 से ज्यादा पदक जीत चुकी है. इनमें देश के लिए 6 अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details