इटावा (कोटा). मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर अब हाड़ौती में भी नजर आ रहा है. हाड़ौती की नदियों में उफान आने लगा है. राजस्थान-मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली खातोली की पार्वती नदी की पुलिया पर करीब 10 फीट पानी की चादर चल रही है. जिसके कारण स्टेट हाईवे-70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. वहीं नदी में पानी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ता नजर आ रहा है.
बड़ौद की कालीसिंध नदी भी उफान पर है और नदी की पुलिया पर करीब 3 फीट पानी की चादर चलने लगी है. नदी की पुलिया पर आए पानी के बाद इटावा का जिला मुख्यालय कोटा से संपर्क कट गया है. वहीं चंबल नदी की झरेर पुलिया पर भी करीब 8 फीट पानी की चादर चल रही है. साथ ही नदी में तेजी से बढ़ते जलस्तर को लेकर बूढ़ादित एसएचओ अविनाश मीणा ने नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर निचले इलाकों में बसर करने वाले परिवारों को अलर्ट किया है और नदी के किनारों से दूर रहने की अपील की है.