रामगंजमंडी(कोटा). प्रदेश में मानसून के दूसरे सत्र की बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है तो वहीं कई जगहों पर बारिश आफत भी बन रही है. जिले के रामगंजमंडी में कुछ ऐसा ही हो रहा है जब दरा नाले में उफान शुरु हुआ. दिनभर चली बारिश से सड़कों पर पानी भर गया और तेज बहाव के कारण दरा नाले में उफान उत्पन्न हो गया. जिससे आमजन को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पिछले 5 घंटो से माार्ग को अवरुद्ध करवा दिया है. जिससे क्षेत्र में जाम के भारी हालात बन गए है. आलम यह है कि जाम के कारण इलाके से गुजरने वाली 15 निजी और रोडवेज बस के सैकड़ों यात्री मार्ग के बीच फंस चुके हैं.
बता दें कि जाम में फंसे यात्रियों को खाना-पीना तक नसीब नही हो रहा. छह घंटे के लगातार जाम में फसे यात्री पास के गांव में जाकर होटलों पर नास्ता करने को मजबूर है.