राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा : चंबल नदी में डूबी नाव, हादसे के बाद अबतक 12 लोगों के निकाले शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Kota itawa chambal river accident

कोटा के इटावा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां कलमेश्वर धाम के दर्शन करने जा रहे करीब 25 से 30 लोगों से भरी नाव चंबल नदी में डूब गई. नाव पर सवार लोगों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी के अनुसार पुलिस ने 14 लोगों की ऐसी सूची बना ली है, जो चंबल नदी में मिसिंग है. इनमें से अबतक 12 लोगों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है.

Boat sunk in Chambal river
Boat sunk in Chambal river

By

Published : Sep 16, 2020, 9:51 AM IST

Updated : Sep 16, 2020, 2:16 PM IST

कोटा.जिले के खातोली एरिया में गोठड़ा कला गांव के नजदीक चंबल नदी में एक नाव आज पलट गई. इस नाव में करीब 25 से 30 लोग सवार थे. इसके अलावा इसमें कुछ सामान और वाहन भी रखे हुए थे. यह लोग नाव के जरिए कमलेश्वर धाम बूंदी एरिया में जा रहे थे. अचानक से जब नाव पलट गई तो, इसमें सवार महिलाएं बच्चे और लोग नदी में डूबने लग गए. नाव पलटने से करीब 10 से 12 लोग डूबने की सूचना है. जिनमें से 12 शवों को निकाला जा चुका है.

कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा, सुनें प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी

कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस ने 14 लोगों की ऐसी सूची बना ली है जो चंबल नदी में मिसिंग है. अब यह देखना है कि यह लोग चंबल नदी में डूब गए हैं या फिर नदी के उस पार पहुंच गए हैं. उसके अलावा एक व्यक्ति की लाश भी चंबल नदी से निकाली जा चुकी है. जिसकी पहचान करवाई जा रही है. साथ ही एसपी चौधरी का कहना है कि 15 लोग ऐसे थे. जिनको नदी में से निकाल लिया गया है. जो कि इस डूबने वाली नाव में सवार थे.

चंबल नाव हादसा, 14 लोग मिसिंग


एसपी चौधरी का यह भी कहना है कि उन्होंने आसपास के थानों के जाब्ते को भी मौके पर भिजवाया है. इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही है. जो कि रेस्क्यू और चंबल नदी में डूबे हुए लोगों की तलाश में जुट गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार डूबने वाले लोगों में अधिकांश बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं शामिल है, जो कि तैरना नहीं जानती थी और गहरे पानी के चलते नदी में ही बह गई है.

घटना सुबह 8:00 बजे की बताई जा रही है. इस संबंध में लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने भी चिंता जताई है. लोकसभा सचिवालय ने जिला प्रशासन से इस संबंध में संपर्क साधा और कोटा से एसडीआरएफ टीम को मौके के लिए रवाना करवाया.

चंबल में पलटी नाव, देखें VIDEO

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई कहानी

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाव में करीब 18 बाइक लदी थी. बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी सवार थी. इनकी कुल संख्या बताना संभव नहीं, लेकिन अंदाजन 18 बाइक के हिसाब से करीब 50 लोग थे. ये सभी लोग कमलेश्वर महादेव मंदिर जा रहे थे. नाव जर्जर हो चुकी थी, इसलिए हादसा हुआ. कई लोग तैरना नहीं जानते थे. इसलिए करीब 10 से 15 लोगों के डूबे होने की आशंका है. जबकि 8 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं.

आसपास के एरिया में मचा कोहराम

नाव डूबने के बाद कोहराम उस इलाके में मच गया महिलाएं और बच्चे बचाने के लिए चिल्लाने लगे. साथ ही अपने आप को डूबने से बचाने के लिए भी नदी में संघर्ष करते रहे. हालांकि वहां पर किसी भी तरह की कोई सुविधा मौजूद नहीं थी. इसके अलावा उन महिलाओं और बच्चों को किनारे तक लाने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं थी. इसके लिए प्रशासन ही जिम्मेदार माना जा रहा है. क्योंकि इस तरह से अवैध रूप से नावों का संचालन तो किया जा रहा है, लेकिन किसी भी प्रकार हादसे से बचाव के लिए कोई उपकरण या टीम वहां पर तैनात नहीं है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details