राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चंबल नदी में फिर शुरू हुआ नाव का संचालन, पुलिस-प्रशासन मुस्तैद - Boat operations started on Chambal river

इटावा में चंबल नदी पर फिर से नाव का संचालन शुरू हो गया है. तिल चौथ के अवसर पर यात्रियों का जत्था नदी पार कर अपने गंतव्य पर पहुंच रहे हैं. बता दें 16 सितंबर को गोठड़ा में नाव हादसे में 13 लोगों की जान चली गई थी. जिसके बाद प्रशासन ने नाव संचालन पर रोक लगा दी थी.

Kota latest Hindi news,  Boat operation started in Kota
चंबल नदी पर फिर से शुरू हुआ नाव का संचालन

By

Published : Jan 30, 2021, 12:03 AM IST

इटावा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के ढिबरी चंबल गांव में शुक्रवार से नाव का संचालन किया जा रहा है. पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में नाव चला कर लोगों को नदी पार कराई जा रही है. इस दौरान एक नाव में करीब 25 से 30 सवारियों को नदी पार करवाया जा रहा है.

चंबल नदी पर फिर से शुरू हुआ नाव का संचालन

गौरतलब है कि 16 सितंबर को गोठड़ा में नाव हादसा हुआ था. इसके बाद प्रशासन ने नाव के संचालन पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब तिल चौथ के चलते यात्रियों का जत्था बड़ी संख्या में पहुंच रहा है. उसे देखते हुए प्रशासन ने नाव संचालन की अनुमति दी है. जिसके चलते नाविक नाव चला कर अपने परिवार का गुजारा तो कर ही रहे हैं साथ ही लोग भी अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं.

पढ़ें-असलम शेर खान चिंटू की तरह अन्य बदमाशों की संपत्ति पर भी होगी कार्रवाई, भगौड़े अपराधियों की बनेगी सूची: आईजी कोटा

खातोली थाने के एएसआई पतराम ने बताया कि चौथ का बरवाड़ा जाने वाले श्रद्धालुओं की समस्या को देखते हुए एक नाव का संचालन किया जा रहा है. जिसमे सवारियों को लाइफ जैकेट पहनाकर चंबल नदी पार करवाई जा रही है. जिससे कोई हादसा न हो सके. गौरतलब है कि 16 सितंबर को गोठड़ा में नाव हादसा हुआ था जिसमे 13 लोगों की जान चली गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details