रामगंजमंडी (कोटा).जिले में 8वीं और 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो चुकी हैं. इस दौरान पेपर देकर लौट रहे कई विद्यार्थियों के चहरे पर खुशी देखने को मिली, तो कई विद्यार्थियों के चहरे उदास नजर आए.
कोटा में बोर्ड परीक्षा परीक्षार्थी शुरू वहीं 8 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 4514 और 10वीं के लिए 2355 परीक्षार्थी नामांकन किया. जिसमें से 10 वीं बोर्ड की परिक्षा में 2278 परीक्षार्थीयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की. वहीं बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की गाड़ियां परीक्षार्थियों की जांच के लिये ब्लॉक में दौड़ती नजर आई.
पढ़ें- कोटा में भतीजे पर चाचा की हत्या का आरोप, आरोपी का मां ने दिया साथ, मामला दर्ज
बता दें कि फस्ट पारी में 10 वीं और सेकेंड पारी में 8वीं बोर्ड परीक्षा का समय रहा. साथ ही रामगंजमंडी के परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थियों से बात की तो उन्होंने बताया कि 10 वीं बोर्ड परीक्षा का प्रथम प्रशन पत्र अंग्रेजी का था. जो बहुत ही सरल आया था.
वहीं निरक्षण पर आए माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी गंगाधर मीणा ने बताया कि उच्च प्राथमिक बोर्ड और माध्यमिक बोर्ड परीक्षा को लेकर ब्लॉक में पूरी तरह से तैयारियां की गई है. वहीं परीक्षार्थियों की एंट्री के दौरान ही चेंकिंग कर सुरक्षा के इंतजाम को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बाहर ही निकलवाया गया.