रामगंजमंडी (कोटा).कस्बे में चारागाह भूमि पर विवाद को लेकर कुछ लोगों में खूनी संघर्ष हो गया. इस झगड़े में 5 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर खूनी संघर्ष जानकारी के अनुसार घटना में निर्मल यादव उम्र (21), विद्यासागर उर्फ भेरू यादव उम्र (45) , विजेंद्र कुमार यादव उम्र (24), छीतरलाल गुर्जर उम्र (40) और रामनिवास मीणा उम्र (22) साल घायल हुए हैं. विद्यासागर उर्फ भेरू यादव के ज्यादा ही गम्भीर घायल होने पर उसे कोटा रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढे़ं-कोरोना : देश में अब तक 83 मामलों की पुष्टि, दो की मौत, मृतकों को 4 लाख का मुआवजा
घायल छीतरलाल ने बताया कि हम गांव में ही थे और अचानक पीपल्दा गांववासियों ने हमला कर दिया. वहीं सरपंच पति सांवरलाल ने बताया कि पीपल्दा ग्राम पंचायत में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर यह विवाद हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रशासन से यही मांग है कि चारागाह भूमि को मुक्त करवा करवाया जाए और होने वाले विवाद को खत्म किया जाए.