कोटा (सांगोद).सांगोद के राजकीय काशीपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बीते एक साल से भी अधिक समय से बंद पड़े रक्त संग्रहण केन्द्र का संचालन शुरू हो गया. रक्त की आपूर्ति होने के बाद अधिकारियों ने दोबारा रक्त बैंक का संचालन शुरू करवाया है. उल्लेखनीय है कि दुर्घटनाओं में घायलों, प्रसूताओं और अन्य मरीजों को रक्त की जरूरत होने पर आसानी से रक्त मिले, इसके लिए यहां करीब दस साल पूर्व स्वास्थ्य केन्द्र में रक्त संग्रहण केन्द्र का संचालन शुरू किया गया था.
रक्त को सुरक्षित रखने के लिए लाखों रुपए के उपकरण और कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया. रक्त संग्रहण केन्द्र शुरू हुआ तो रक्त की जरूरत पर लोगों को काफी राहत मिली, लेकिन बीते एक साल से भी अधिक समय से यहां रक्त संग्रहण केन्द्र बंद पड़ा है.