राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांगोद में रक्त संग्रहण केंद्र हुआ शुरू, अस्पताल में ही मिल सकेगा मरीजों को रक्त - मरीजों को रक्त मिलेगा

सांगोद के राजकीय काशीपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बीते एक साल से भी अधिक समय से बंद पड़े रक्त संग्रहण केन्द्र का संचालन शुरू हो गया. उल्लेखनीय है कि दुर्घटनाओं में घायलों, प्रसूताओं और अन्य मरीजों को रक्त की जरूरत होने पर आसानी से रक्त मिल सकेगा.

koata news, Blood collection, कोटा समाचार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
सांगोद में रक्त संग्रहण केंद्र शुरू हुआ

By

Published : Dec 7, 2019, 12:49 PM IST

कोटा (सांगोद).सांगोद के राजकीय काशीपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बीते एक साल से भी अधिक समय से बंद पड़े रक्त संग्रहण केन्द्र का संचालन शुरू हो गया. रक्त की आपूर्ति होने के बाद अधिकारियों ने दोबारा रक्त बैंक का संचालन शुरू करवाया है. उल्लेखनीय है कि दुर्घटनाओं में घायलों, प्रसूताओं और अन्य मरीजों को रक्त की जरूरत होने पर आसानी से रक्त मिले, इसके लिए यहां करीब दस साल पूर्व स्वास्थ्य केन्द्र में रक्त संग्रहण केन्द्र का संचालन शुरू किया गया था.

सांगोद में रक्त संग्रहण केंद्र शुरू हुआ

रक्त को सुरक्षित रखने के लिए लाखों रुपए के उपकरण और कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया. रक्त संग्रहण केन्द्र शुरू हुआ तो रक्त की जरूरत पर लोगों को काफी राहत मिली, लेकिन बीते एक साल से भी अधिक समय से यहां रक्त संग्रहण केन्द्र बंद पड़ा है.

सूत्रों की माने तो यह केन्द्र लाईसेंस नवीनीकरण नहीं होने से बंद पड़ा रहा. कई बार जांच और निरीक्षण भी हुआ, लेकिन यह बंद ही पड़ा रहा. गत दिनों रक्त बैंक के लाईसेंस का नवीनीकरण होने और कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के बाद रक्त की आपूर्ति होने पर अब यहां फिर से रक्त बैंक शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें- कोटा: फायरिंग कर मोटरसाइकिल लूट के 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, एक बालक भी निरुद्ध

सांगोद चिकित्सा प्रभारी पुरुषोत्तम मीणा ने बताया कि ब्लड बैंक चालू होने से जो गरीब तबके के लोग है और जो कोटा तक नहीं जा सकते, उनको सांगोद में ब्लड मिल सकेगा. खासकर घायलों और प्रसूताओं के साथ आपातकालीन मामलों में रक्त मुहैया करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details