राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिस्टम की मार! पति के शव के लिए पत्नी ने किया डेढ़ दिन इंतजार - Kota Wife waits for husband dead body

कोटा में एक पत्नी पर सिस्टम का ऐसा चाबुक चला कि वो घंटों भूखे प्यासे सरकारी कार्यप्रणाली के जाल में उलझी रही (Kota Wife waits for husband dead body). पति को खोने के सदमे से उबर भी नहीं पाई थी कि उसे अंतिम संस्कार कराने के लिए शव हासिल करने में डेढ़ दिन की जंग लड़नी पड़ी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 23, 2022, 12:27 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 2:26 PM IST

कोटा.कोटा में उपचार के दौरान मृतक व्यक्ति के शव को लेने के लिए पत्नी डेढ़ दिन तक इंतजार करती रही (Kota Wife waits for husband dead body). महिला के साथ उसका भाई भी बैठा रहा. सिस्टम ने उन्हें बेदम कर दिया. लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है इसको समझना भी कम मुश्किल नहीं. मामले की गहराई में जाएं तो पुलिस का लचर रवैया यहां आड़े आता दिखता है.

तंगहाली ने कराया डेढ़ दिन का इंतजार:पति के शव के लिए पत्नी का ये इंतजार सिस्टम की खामियों को उजागर करता है (Kota police Negligence). इस मामले में बात फैली तो पुलिस एक्टिव मोड में आई. बुधवार को बारां जिले के कस्बा थाना पुलिस ने पहुंचकर उसका पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंपा. मृतक की पत्नी कमलेश के पास पैसे भी नहीं थे. तब एक सामाजिक संगठन सामने आया. ह्यूमन हेल्पलाइन के संयोजक मनोज जैन आदिनाथ ने मृतक के शव को गांव ले जाने के लिए राशि मुहैया कराई. आदिनाथ ने पूरे मामले की शिकायत भी बारां एसपी कल्याणमल मीणा से की.

क्या हुआ था आदिवासी बच्चू सिंह को!:मामला बारां जिले के सहरिया आदिवासी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. शाहबाद तहसील के कस्बाथाना क्षेत्र का है. यहीं के बच्चू सिंह की 21 नवंबर की रात 2:00 बजे एमबीएस अस्पताल में मौत हो गई. मामला जहरीली शराब से मौत था इसलिए पुलिस को रिपोर्ट किया गया . जिसके बाद एमबीए चौकी पुलिस ने बच्चू सिंह के शव को मोर्चरी में रखवा दिया. एमबीएस चौकी से बारां जिले के कस्बाथाना पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई. पोस्टमार्टम कराने की बात भी थी. लेकिन बारां पुलिस ने 32 घंटे बाद तक पोस्टमार्टम नहीं करवाया.

ये भी पढ़ें-विद्युत पोल लगाते समय हादसा, करंट लगने से 4 वर्षीय मासूम की मौत

क्या कहा महिला ने: महिला ने बताया कि उसके पति की अत्यधिक शराब पीने से तबियत बिगड़ी. हालत खराब हुई तो वो उसे बारां अस्पताल लेकर पहुंचे. हालात सुधरे नहीं तो कोटा रेफर कर दिया गया. यहां एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद एमबीए चौकी पुलिस ने उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया.

पुलिस का तर्क: इस मामले में कस्बाथाना एसएचओ राजकुमार मीणा ने पहले पल्ला झाड़ा. कहा कि ऐसा कोई प्रकरण उनके सामने नहीं आया है. फिर कहा कि 22 नवंबर की दोपहर 2 बजे सूचना मिली थी इसके बाद हेड कांस्टेबल अखेराज को भेज दिया गया. वे देर रात कोटा पहुंचे, लेकिन रात के समय पोस्टमार्टम भी नहीं होता है. ऐसे में आज पोस्टमार्टम करवाया गया.

Last Updated : Nov 23, 2022, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details