कोटा.जिले में लगातार बर्ड फ्लू का प्रकोप जारी है. इसके साथ ही सोमवार को दादाबाड़ी स्तिथ दानबाड़ी में एक विदेशी पक्षी ब्लैक हेडेड क्राउन नाईट हेरोइन पक्षी मिला. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने ह्यूमन हेल्पलाइन लाइन के मनोज जैन आदिनाथ को संपर्क किया. इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचे पक्षी का रेस्क्यू किया और पशु चिकित्सालय में लेकर गए. जहां पर उसका इलाज जारी है.
पशु चिकित्सक ने बताया कि विदेशी पक्षी अस्पताल में आया है. पक्षियों में हाइफोथर्मिया के केसेस ज्यादा मिल रहे हैं. इसमें बर्ड फ्लू के लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं इसलिए उसको ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. उन्होंने कहा की संभावना है कि जल्द ही यह रिकवर हो जाएगी. उन्होंने बताया कि हो सकता है यह अपने दल से बिछड़ गई और अकेले रहने की वजह से भी ऐसा हो सकता है.