कोटा.राम मंदिर निर्माण में बाधा पहुंचाने में विपक्षी दलों के विरोध में कोटा भाजपा युवा मोर्चा की ओर से राम जप अनुष्ठान और सद्बुद्धि यज्ञ किया गया. इस दोरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष गिर्राज गौतम ने कहा कि देश में राजनीतिक विपक्षी दलों सहित कई ऐसे वामपंथी विचारों वाले लोग हैं. जिन्हें राम मंदिर निर्माण होने से तकलीफ हो रही है.
साथ ही कहा कि 500 वर्षों से करोड़ों देशवासियों की आस्था का केंद्र राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने से ऐसे लोगों के पेट में तकलीफ शुरू हो गई है. जहां एक ओर सभी कार्य कानूनी रूप से और आम सहमति से की जा रही है.
कोटा में BJP युवा मोर्चा ने किया राम जप अनुष्ठान और सद्बुद्धि यज्ञ वहीं, कुछ लोगों की ओर से जमीन खरीद-फरोख्त के मामले को लेकर देशवासियों के सामने भ्रम की स्थिति पैदा की गई है. लेकिन सब कुछ साफ हो गया कि राम मंदिर निर्माण के लिए ली गई भूमि की सारी खरीद-फरोख्त कानूनी रूप से की गई है. साथ ही समय-समय पर उसके अनुबंध भी किए गए हैं. जिसको लेकर अब विपक्षी दल के लोग माफी मांगते फिर रहे हैं.
पढ़ें:Satish Poonia ने रघु शर्मा को बताया बड़बोला, कहा- बन रहे शेखचिल्ली...Twitter को लेकर भी दिया ये बड़ा बयान
ऐसे में लोगों ने करोड़ों लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की है. इसलिए इनपर उचित कार्रवाई होनी चाहिए. ताकि आने वाले भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं ना हो. जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह वहीं लोग हैं जिन्हें रामलला काल्पनिक लगते थे, जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे, लेकिन चुनाव के समय जनेऊ पहनकर अपने आप को राम भक्त साबित करने में लग जाते हैं. अभी भी यूपी चुनाव को देखते हुए इन लोगों ने इस तरह का षड्यंत्र रचने की कोशिश की. लेकिन सच देश के सामने आ गया और इन लोगों की पोल खुल गई. इस अवसर पर मुख्य रूप से किसान मोर्चा कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक, जिला मंत्री मयंक विजय आदि उपस्थित रहे.