राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डिस्पेंसरी की अव्यवस्थाओं को लेकर कोटा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना - BJP workers protested in Kota

कोटा के विज्ञान विज्ञान नगर डिस्पेंसरी में चिकित्सकों की मांग को लेकर और व्यवस्थाएं सुधारने की को लेकर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. जिसमें दक्षिण विधायक संदीप शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान संदीप शर्मा ने कहा कि डिस्पेंसरी में डॉक्टर लगाए जाएं. जिससे करीब एक लाख लोगों को इसकी सुविधा मिल सके.

कोटा न्यूज, BJP workers protest in Kota
कोटा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

By

Published : Feb 7, 2021, 9:10 AM IST

कोटा. विज्ञान नगर में स्थित डिस्पेंसरी के मामले को लेकर भाजपा पार्षदों ने डिस्पेंसरी के बाहर धरना दिया. धरने में दक्षिण विधायक संदीप शर्मा मौजूद रहे. साथ ही भाजपा के दक्षिण के पार्षद और कार्यकर्ता धन्य पर मौजूद रहे.

पूर्व पार्षद पवन जैन ने कहा कि विज्ञान नगर में डिस्पेंसरी दो साल से बनकर तैयार खड़ी है. उन्होंने कहा कि सरकार असंवेदनशील बन कर खड़ी है. इस क्षेत्र के लोगों को जो चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल रही है. आज भी इस डिस्पेंसरी में नाम मात्र का स्टाफ लगा हुआ है. इसमें 30 बेड का सभी सुविधा युक्त यह डिस्पेंसरी बनाई हुई है, जहां पर डॉक्टरों की कमी से लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही है. भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सोनी ने बताया कि धरना देकर हम सरकार को यह बताना चाहते हैं कि इस डिस्पेंसरी को सभी सुविधा युक्त कर डाक्टरों की कमी को पूरा करें.

धरने पर बैठे बीजेपी कार्यकर्ता

यह भी पढ़ें.इटावा में किसानों ने राजमार्ग जाम कर किया प्रदर्शन, कृषि कानून वापस लेने की मांग

दक्षिण भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि 2 साल से सभी सुविधा युक्त यह डिस्पेंसरी बनकर तैयार है. यहां पर 15 चिकित्सक लगा दिए जाएं तो यहां की एक लाख जनता को सभी सुविधाएं मिलने लगेगी. वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यहां सुविधाएं जल्द चालू नहीं हुई तो आगे रणनीति बनाकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. यह धरना विज्ञान नगर मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details