कोटा. विज्ञान नगर में स्थित डिस्पेंसरी के मामले को लेकर भाजपा पार्षदों ने डिस्पेंसरी के बाहर धरना दिया. धरने में दक्षिण विधायक संदीप शर्मा मौजूद रहे. साथ ही भाजपा के दक्षिण के पार्षद और कार्यकर्ता धन्य पर मौजूद रहे.
पूर्व पार्षद पवन जैन ने कहा कि विज्ञान नगर में डिस्पेंसरी दो साल से बनकर तैयार खड़ी है. उन्होंने कहा कि सरकार असंवेदनशील बन कर खड़ी है. इस क्षेत्र के लोगों को जो चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल रही है. आज भी इस डिस्पेंसरी में नाम मात्र का स्टाफ लगा हुआ है. इसमें 30 बेड का सभी सुविधा युक्त यह डिस्पेंसरी बनाई हुई है, जहां पर डॉक्टरों की कमी से लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही है. भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सोनी ने बताया कि धरना देकर हम सरकार को यह बताना चाहते हैं कि इस डिस्पेंसरी को सभी सुविधा युक्त कर डाक्टरों की कमी को पूरा करें.