कोटा.पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से की जा रही हिंसा, हत्या और लूटपाट के विरोध में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके तहत कोटा में कलक्ट्रेट परिसर में भाजपा के देहात जिला अध्यक्ष मुकुट नागर के नेतृत्व में बुधवार को कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
इसपर भाजपा देहात उपाध्यक्ष ने बताया कि पूरा देश भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में आमने सामने बात करने को तैयार है. जैसा कि हमारे सांसद महोदय ने कहा कि टीएमसी के विधायक और सांसदों को दिल्ली आना पड़ेगा. अगर यहीं रवैया पश्चिमी बंगाल में होता रहा तो भाजपा का कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगा.
रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध प्रदर्शन
पश्चिमी बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से हिंसा और हत्याओं के विरोध में रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने भी राष्ट्रव्यापी भाजपा की तरफ से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में निजी आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया.
पढ़ें:कोटा की बॉक्सर अरुंधति का ओलंपिक कैंप के लिए चयन, आर्मी स्पोर्ट्स एकेडमी पुणे में लेंगी 2 महीने की ट्रेनिंग
इस दौरान दिलावर ने कहा कि जहांपर पश्चिमी बंगाल में टीएमसी का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. वहीं दूसरी ओर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं. इसी का विरोध पूरा देश कर रहा है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र राष्ट्र में हर व्यक्ति को जीने का अधिकार है.
ऐसे में बंगाल में जो भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताआ की तरफ से मारपीट लूटपाट और हत्या की जा रही है, यह अन्याय है. रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.