राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया टोल वसूली के खिलाफ प्रदर्शन, सरकार पर लगाया जनता पर आर्थिक भार डालने का आरोप - कोटा सांगोद प्रदर्शन खबर

कोटा के सांगोद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार की ओर से टोल वसूली और बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलने के विरोध में एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इन कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार पर जनता पर आर्थिक भार डालने का आरोप लगाया है.

भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन, BJP workers protest

By

Published : Nov 13, 2019, 9:45 PM IST

सांगोद (कोटा). राज्य सरकार की ओर से स्टेट हाईवे पर शुरू की गई टोल वसूली और बेरोजगार भत्ता नहीं मिलने के विरोध में बुधवार को क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इससे पूर्व सभी कार्यकर्ता जुलूस के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे.

इस मौके पर विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि, भाजपा सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों को टोल मुक्त किया था. लेकिन कांग्रेस सरकार ने सड़कों के रख-रखाव के नाम पर टोल टैक्स चालू करके जनता पर आर्थिक भार डाल दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी नाकामी को छुपाकर जिस प्रकार से पेट्रोल-डीजल वैट बढ़ाकर जनता पर पहले से ही आर्थिक भार डाल चुकी है. उसी तरह टोल टैक्स चालू करके सरकार ने आम जनता की कमर तोडऩे का काम किया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया टोल वसूली के खिलाफ किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने चुनाव के पूर्व बेरोजगारों को भत्ता देने की घोषणा की थी. लेकिन सरकार की यह घोषणा महज छलावा निकली. सरकार ने सत्ता तो प्राप्त कर ली, लेकिन अपनी घोषणाओं को भूल गई. सरकार के कार्यकाल को एक साल होने को है, लेकिन बेरोजगारी भत्ते के नाम पर अभी भी सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं. यदि सरकार नहीं चेती तो पूरे राजस्थान में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: पाली में बागी बिगाड़ सकते हैं भाजपा का 'खेल', तो पार्टी ने बनाया ये एक्शन प्लान

आपको बता दें कि, प्रदर्शन के पूर्व सांगोद समेत क्षेत्र के कार्यकर्ता गायत्री चौराहा स्थित चैतन्य हनुमान मंदिर परिसर में एकत्रित हुए. यहां से सभी मुख्य मार्गों पर होते हुए जुलूस के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जुलूस में कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार के टोल वसूली के निर्णय का विरोध जताते हुए बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की. इस मौके पर कार्यालय में एहतियातन पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details