महंगाई राहत कैम्प पर सीपी जोशी का तंज कोटा.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी रविवार को कोटा दौरे पर रहे. उन्होंने रोड नंबर 1 पर स्थित सीपी ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित किया. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने महंगाई राहत कैम्प पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार 5 साल के लिए बनी है या 5 महीने के लिए, ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.
भाजपा हमेशा महिलाओं को आगे रखती है :सीपी जोशी ने आरोप लगाए कि राजस्थान की सरकार ने साढ़े 4 साल तक महंगा डीजल पेट्रोल आम जनता को बेचा. संपूर्ण कर्ज माफी का वादा किया, लेकिन आज 40 हजार गरीब किसानों की जमीन नीलाम होने के कगार पर हैं. कांग्रेस पार्टी, उनके नेता और राजस्थान के सरकार के चलते ही इन गरीब किसानों की जमीन नीलाम हो रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान में महिला सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं किया, जबकि भाजपा हमेशा महिलाओं को आगे रखती है.
पढ़ें. CM पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का तंज, साढ़े 4 साल तक ईमानदारी से काम करते, तो अब हेलीकॉप्टर लेकर नहीं घूमना पड़ता
2014 के बाद बदल गया भारत :प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीपी जोशी ने कहा कि 2014 के बाद भारत बदल गया है. पहले जहां विश्व में भारत को मजबूर देश माना जाता था, अब यह मजबूत देश बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत को अब सभी देश सलाम करते हैं. पहले हमें पड़ोसी देश आंखें दिखाते थे, हमारी जमीनों पर कब्जा कर रहे थे. भारत में भाजपा की सरकार बनने के बाद यह पूरी तस्वीर बदल गई. सर्जिकल स्ट्राइक से पड़ोसी देशों की नापाक करतूतों का जवाब दिया गया है. जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों के बरी हो जाने पर भी उन्होंने सवाल उठाया.
वसुंधरा की कोटा रैली पर यह बोले जोशी :कोटा में 2 जुलाई को वसुंधरा राजे सिंधिया की जनसभा के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सिंधिया भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और उनके प्रवास देश भर में चलते हैं. इसी तरह से कोटा में भी प्रवास होगा. कार्यक्रम के दौरान कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी और जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू सहित अन्य पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहे.
पढ़ें. Bikaner Dalit Girl Death Case : गहलोत सरकार को घेरने की तैयारी में भाजपा, मदन दिलावर पहुंचे बीकानेर, कांस्टेबल सहित दो गिरफ्तार
अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहे कांग्रेस नेता :सीपी जोशी ने कहा कि महिलाओं के अपराध और अत्याचार के मामले में राजस्थान शर्मसार हुआ है. खाजूवाला की घटना का मतलब ये है कि इस तरह की घटना एक नहीं कई लड़कियों के साथ हुई है. बड़े स्तर पर जांच होनी चाहिए. जोशी ने मंत्री शांति धारीवाल पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि वह कहते हैं कि मर्दों का प्रदेश है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बयान देते हैं कि दुष्कर्म के 56 प्रतिशत मामले झूठे होते हैं. इन बयानों से अपराधियों का मनोबल यह नेता बढ़ा रहे हैं.
एक हो रहे विपक्षी :सीपी जोशी ने खाजूवाला की घटना का जिक्र करते हुए दावा किया कि बीजेपी के स्थानीय नेताओं और पूर्व विधायक ने मुद्दा उठाया, जिसके बाद यह एफआईआर दर्ज हुई है. महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राजस्थान में भाजपा महिला मोर्चा बड़ा आंदोलन करेगी. राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष के एकजुट होने पर जोशी ने कहा कि कहीं न कहीं वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की दुनिया में बढ़ते वैभव को रोकने के लिए काम कर रहे हैं. किसी भी हालत में यह संभव नहीं होगा. देश के 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद और विश्वास पीएम मोदी के साथ है.