कोटा. जिले में होने वाले निकाय चुनाव में भाजपा ने सौमवार को कैथून और सांगोद नगर पालिका के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. भाजपा ने लगभग सभी नए चेहरों पर दाव खेला है. सूची के अनुसार सांगोद में मौजूदा 18 में से केवल तीन पार्षदों को ही फिर से मौदान में उतारा गया है. कैथून मौजूदा बोर्ड में प्रतिपक्ष नेता एवं देहात महिला अध्यक्ष गायत्री शर्मा को मैदान में उतारा गया है.
भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची वहीं, सांगोद के मौजूदा पालिका अध्यक्ष देवकी नंदन राठौर को इस बार दरकिनार कर दिया है. बता दें कि प्रदेश मुख्यालय ने सांगोद के 25 में से 22 वार्डों के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने नामों पर मुहर लगा दी है. कैथून में कुछ वार्डों की सूची फिलहाल रोक ली गई है.
पढ़ें- कोटा: निगम का रिकॉर्ड रूम बना जब्त की गई पॉलिथिन का गोदाम, अधिकारियों ने कहा- हटाने के लिए राज्य सरकार से मांगा जाएगा प्रस्ताव
कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा का कहना है कि कैथून में अल्पसंख्यक वार्डो में तीन तलाक वाला विधयेक के पास होने के उपरांतओर अल्पसंख्यक ने यह महसूस किया कि कांग्रेस सिर्फ तुस्टीकरण की नीति बहकाने और बरगलाने की नीति पर काम करती है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास से लेकर तमाम योजनाओ को लेकर लोगों के बीच पहुंचा है. साथ ही कहा कि लोकल मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की नीति और विचार पर मतदाता आंकलन करता है. भारतीय जनता पार्टी अधिकांश निकाय चुनावों में अपने चेयरमैन बनाएंगी.
भाजपा की जारी की हुई सूची
- वार्ड 1 से बाबूलाल सुमन
- वार्ड 2 से खुशनुमा
- वार्ड 3 से संतोष बाई
- वार्ड 4 से मीना सोनी
- वार्ड 5 से सरताज
- वार्ड 6 से गजानन्द गौड़
- वार्ड 7 से मोहनप्रकाश शर्मा
- वार्ड 8 से दीपिका गौतम
- वार्ड 9 से ब्रजलाल मीणा
- वार्ड 10 से लीला जांगिड़
- वार्ड 11 से लालचंद शर्मा
- वार्ड 12 से बिलकिस बानो
- वार्ड 13 से मोहसिना
- वार्ड 14 से कमला बाई
- वार्ड 15 से अंजलि चौरसिया
- वार्ड 16 से रामावतार वर्मा
- वार्ड 17 से प्रेमप्रकाश सुमन
- वार्ड 18 से पंकज शर्मा
- वार्ड 19 से हीरालाल रेगर
- वार्ड 20 से मनीष कुमार
- वार्ड 21 से संतोष कुमारी
- वार्ड 22 से कृष्णकुमार गर्ग
- वार्ड 23 से महेंद्र प्रजापत
- वार्ड 25 से गीताबाई साल्वी
- वार्ड 24 के लिए अभी मंथन जारी
कांग्रेस के प्रत्याशियों ने किया नामांकन
इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों ने की नामांकन
- वार्ड 1 से दिनेश सुमन
- वार्ड 2 से राहत बेगम
- वार्ड 3 से रईसा
- वार्ड 4 से रानी पिपलिया
- वार्ड 6 से राजेन्द्र गहलोत
- वार्ड 8 से अलका गुप्ता
- वार्ड 11 से निरंजन जैन
- वार्ड 14 से ओम सोनी,
- वार्ड 16 से सतीश प्रजापत
- वार्ड 17 से शिवशंकर सुमन
- वार्ड 18 से अंकुश शर्मा
- वार्ड 23 से मनोज सुवालका
- वार्ड 24 से रूपचंद सुमन