राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: इटावा नगर पालिका के लिए भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची - नगर पालिका चुनाव के भाजपा प्रत्याशी की सूची जारी

इटावा नगर पालिका चुनाव के लिए भाजपा ने आखिरी समय पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसमें पूर्व वाइस चेयरमैन भरत पारेता की पत्नी रानी पारेता का टिकट काटा गया है. खबर में देखें 35 वार्डों में भापजा प्रत्याशियों की सूची

itawa news, municipality election, municipality election 2020
इटावा नगर पालिका के लिए भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

By

Published : Nov 27, 2020, 8:10 PM IST

इटावा (कोटा).नगर पालिका चुनाव के लिए भाजपा ने आखिरी समय पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसमें पूर्व वाइस चेयरमैन भरत पारेता की पत्नी रानी पारेता का टिकट काटा गया है. भाजपा ने पुराने पराजित प्रत्याशी सुरेंद्र की पत्नी रागिनी पर दांव खेला है.

इटावा नगर पालिका के लिए भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

वार्ड और भाजपा प्रत्याशियों की सूची

  • 1- राधा कुमारी नायक
  • 2- पुष्पेंद्र सिंह
  • 3- मांगीलाल महावर
  • 4- राधेश्याम महावर
  • 5- निरमा बैरवा
  • 6- महेंद्र महावर
  • 7- आरती पारेता
  • 8- हरीश आर्य
  • 9- रामस्वरूप प्रजापत
  • 10- उषा शिवहरे
  • 11- सीमा गुप्ता
  • 12- निर्मला नागर
  • 13- रुक्मणी प्रजापत
  • 14- रामप्यारी पारेता
  • 15- सकुंतला चौधरी
  • 16- रूपकंवर गुप्ता
  • 17- रागिनी पारेता
  • 18- दिलप्यास बेरवा
  • 19- सुनीता सैनी
  • 20- राकेश बैरवा
  • 21- हनीश अंसारी
  • 22- रजनी बाला सोनी
  • 23- पुरुषोत्तम मीणा
  • 24- विष्णु गोयल
  • 25- अनुसिया नागर
  • 26- खुशबू शर्मा
  • 27- मांगीलाल पंकज
  • 28- हरिशंकर सुमन
  • 29- लखपति गुर्जर
  • 30- नंदकिशोर कुशवाह
  • 31- अनिता बाई
  • 32- प्रमोद मीणा
  • 33- देवकी बाई मित्तल
  • 34- दिलखुश नागर
  • 35- भेरूलाल गोचर

यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव : राजस्थान में यहां नावों के जरिए वोट देने पहुंचे मतदाता...

इटावा नगरपालिका चुनाव में वार्ड 9 से रामस्वरूप प्रजापत को भाजपा ने फिर से मौका दिया है. वहीं भगवान दास पारेता को महावीर नगर और उनकी पत्नी आरती पारेता को निर्मला नागर से टिकट दिया गया है. वार्ड 22 से पार्षद रही ममता सुमन के जेठ पर इस बार भाजपा ने दांव खेला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details