कोटा.जिले के रामगंजमंडी सीट से भाजपा के विधायक व प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर अपने अनोखे विरोध प्रदर्शनों के लिए जाने जाते हैं. साथ ही वो अपने विवादित बयानबाजी के लिए भी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. गुरुवार को एक बार फिर उनका अलग अंदाज देखने को मिला. भाजपा विधायक अचानक अपना बोरिया बिस्तर लेकर जिला कलेक्टर ओपी बुनकर के चेंबर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में दूषित पानी के मुद्दे पर नाराजगी भी जताई और चेंबर में सोने पहुंच गए. इस पर जिला कलेक्टर ने जांच का आश्वासन दिया और खुद मौके का मुआयना करने की बात कही. इसके बाद भाजपा विधायक की नाराजगी कुछ कम हुई और वो कलेक्टर के साथ मौके पर निरीक्षण के लिए गए.
हालांकि, इससे पहले पूर्व जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ और हरिमोहन मीणा के कार्यकाल में भी दिलावर तीन बार जिला कलेक्टर के चेंबर में इसी तरह से धरना दे चुके हैं. जिसमें वे घर से ही तकिया और चद्दर लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे. खैर, कलेक्टर के इतर वो एक बार विधानसभा सचिव के कक्ष में भी धरना दे चुके हैं.
इसे भी पढ़ें - शांति धारीवाल पर बड़ा आरोप, मदन दिलावर बोले- कौशल विकास के नाम पर आवंटित की करोड़ों की जमीन, जहां हो रहा अनैतिक काम
दिलावर ने लगाए ये आरोप -दिलावर ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने पानी सप्लाई का काम कंप्लीट करके क्षेत्रीय पार्षद धनराज चेची को सब सौंप दिया है, जो लोगों को दूषित पानी पिला रहा है. दूसरी तरफ पानी की सप्लाई भी पूरी नहीं हो पा रही है. भाजपा विधायक ने कहा कि 140 से ज्यादा टैंकरों की सप्लाई कागजों में की जा रही है, लेकिन मौके पर महज 30 से 40 टैंकर ही पहुंच रहे हैं. ऐसे में लोग प्यासे रहने को को मजबूर हैं.
दिलावर का दावा, कई लोगों की हुई मौत - दिलावर ने कहा कि कोटा दक्षिण क्षेत्र में पीएचईडी के अधिकारी और ठेकेदार दूषित पानी सप्लाई कर रहे हैं. पीएचईडी के अफसर पानी की जांच नहीं कर रहे हैं. इसके कारण पिछले साल भी दूषित पानी पीने से 10 से 12 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग बीमार पड़ गए थे. उन्होंने कहा कि इलाके के पार्षद धनराज चेची का पानी सप्लाई पर पूरी तरह से कब्जा है, जिस पर पीएचईडी के अधिकारी भी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं.
पार्षद चेची से है पुराना विवाद - विधायक मदन दिलावर के जिला कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचने की सूचना पर प्रशासन भी हरकत में आया. तकरीबन आधे घंटे तक विधायक मदन दिलावर और जिला कलेक्टर के बीच चर्चा हुई, जहां दूषित पानी की जांच करवाने के आश्वासन के बाद दिलावर अपने कार्यकर्ताओं के साथ वापस लौटे. विधायक दिलावर और पार्षद धनराज चेची का विवाद लंबे समय से चल है. पार्षद चेची के खिलाफ विधायक दिलावर ने जान से मारने और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया था. इसी के चलते भाजपा छोड़कर पार्षद चेची कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
अब अकेलगढ़ से होगी पानी की सप्लाई -पूरे मामले पर जिला कलेक्टर ओपी बुनकर का कहना है कि उन्होंने पानी की जांच करा ली थी. दूषित होने का मामला सामने नहीं आया है. हालांकि, विधायक के कहने पर वह मौके पर निरीक्षण के लिए भी गए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पानी सप्लाई अब अकेलगढ़ से करवा दी जाएगी. पानी के टैंकर के सत्यापन के लिए कॉलोनी की गलियों के अनुसार लोगों की समिति बना दी जाएगी और उन्हीं के सत्यापन से ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा.