कोटा.भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का देहांत दिल्ली में हो गया है. इससे कोटा के भारतीय जनता पार्टी में भी शोक की लहर छा गई है. भाजपा नेताओं का कहना है कि अरुण जेटली ऐसे नेता थे, जिन्होंने पार्टी को कई बार संकट से उभारा है. साथ ही देश में आर्थिक बदलाव की बयार शुरू करने वाले वित्त मंत्री रहे हैं. उन्होंने एक देश एक कर जो एक सपना था उसे जीएसटी के रूप में पूरा किया है.
पढ़ें- वित्त मंत्री के रूप में अरुण जेटली के कार्यकाल की हाइलाइट्स
पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने कहा कि अरुण जेटली के देहांत से पूरी भाजपा और कार्यकर्ता सदमे में है. अरुण जेटली का हाड़ौती से गहरा लगाव था. एक बार हाड़ौती में प्राकृतिक आपदा के चलते फसलों को नुकसान हो गया था. वे तुरंत ही यहां के दौरे पर आ गए और उन्होंने विशेष पैकज के जरिए यहां किसानों की मदद की थी. देश में आर्थिक सुधारों के लिए उन्हें जाना जाता है.
पढ़ें- भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मुख्य संकटमोचक थे जेटली
भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने बताया कि अरुण जेटली ने हाड़ौती की 50 से ज्यादा दौरे अपने पूरे जीवन में किए होंगे. एक देश एक टैक्स की परिकल्पना को साकार करने का काम उन्होंने जीएसटी के माध्यम से किया है.