राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BJP Targeted Congress Maha Rally: पूर्व विधायक भवानी सिंह ने कांग्रेस पर लगाया सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप - Former MLA Bhawani Singh Rajawat Congress Maha Rally news

जयपुर में 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Congress Mehangai Hatao Rally) पर राज्य में सियासी उबाल जारी है. भाजपा नेताओं ने (BJP Targeted Congress Maha Rally) रैली को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने गहलोत सरकार पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

Former MLA Bhawani Singh Rajawat Congress Maha Rally news
पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत

By

Published : Dec 11, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 4:07 PM IST

कोटा. भाजपा के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने महंगाई हटाओ रैली पर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि रैली के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है. रैली में संविदाकर्मियों और मनरेगा मजदूरों को जबरन ले जाया जा रहै है.

उन्होंने कांग्रेस की रैली को अस्तित्व बचाने वाली रैली करार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कितनी भी रैलियां कर ले दिल्ली में सरकार नहीं बन पाएगी. गहलोत सरकार भी कुछ दिनों की मेहमान है.उन्होंने कहा कि देशा में भुखमरी, बेरोजगारी और गरीबी की जननी कांग्रेस पार्टी ही है. राजावत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश जानता है कि कांग्रेस अस्तित्व बचाने के लिए रैली का आयोजन कर रही है.

पढ़ें- BJP Targeted Congress Maha Rally- कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली केवल राहुल गांधी की री-लॉन्चिंग का प्रोजेक्ट : भाजपा

राजावत ने कहा कि देश में मुट्ठी भर राज्यों में कांग्रेस बची है. यह अस्तित्व बचाने के लिए यह दिल्ली की जगह जयपुर में जो रैली आयोजित की है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने से भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर सकें. राजावत ने कहा कि (Former MLA Bhawani Singh Rajawat Congress Maha Rally news) पूरे देश भर कांग्रेस के कार्यकर्ता जरूर इस रैली में शामिल हो जाएंगे, लेकिन जनता इस रैली से दूर ही रहेगी. क्योंकि आम जनता ऐसी रैली में नहीं आएगी.

पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत
राजावत ने कहा कि महंगाई का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय है. पूरी दुनिया में महंगाई बढ़ रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम भी लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहे हैं. इससे कांग्रेस कितनी भी रैलियां कर लें दिल्ली में राज नहीं आएगा. राजावत ने कहा कि राजस्थान में भी गहलोत सरकार के दिन कम ही बचे हैं. राजस्थान में भाजपा का राज आएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कर रही है. पेट्रोल डीजल के दाम भी बढ़ रहे हैं, कम होने चाहिए, केंद्र सरकार ने इन्हें कम भी किया है, लेकिन महंगाई, का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय ही है.
Last Updated : Dec 11, 2021, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details