कोटा. विधानसभा चुनाव में नामांकन का दूसरा दिन था. कोटा संभाग की 17 सीटों पर अभी तक आधा दर्जन नामांकन हुए हैं. कोटा दक्षिण और लाडपुरा सीट से दो नामांकन आज हुए हैं. यह दोनों ही नामांकन बीजेपी और कांग्रेस के बागी हैं. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने लाडपुरा से पर्चा दाखिल किया है और भाजपा प्रत्याशी के रूप में ही के नामांकन किया है. उनका कहना है कि पार्टी उन्हें टिकट दे देगी. मुहूर्त आज का था, इसलिए उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया. दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में महेश आहूजा ने अपना नामांकन दाखिल किया है. पार्टी ने अभी कांग्रेस कोटा दक्षिण सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, लेकिन उनका दावा है कि उन्हें पार्टी सिंबल दे देगी. इसके अलावा बारां जिले की अंता से पुरुषोत्तम सुमन, सांगोद से रघुवर प्रसाद नागर व रामगंजमंडी से जगन्नाथ ने पर्चा दाखिल किया है.
विधायक महलों की रानी, मैं लोगों के दिलों में राज करता हूं - भवानी सिंह राजावत ने विधायक कल्पना देवी पर हमला करते हुए कहा कि वह महलों की रानी हैं, जबकि मैं लोगों के दिलों में राज करते हूं और पार्टी उन्हें जरूर टिकट देगी. जिस लाडपुरा को मैंने 15 साल की तपस्या से अविकसित और पिछड़े क्षेत्र से निकालकर विकास के पथ पर आगे बढ़ाया था और कार्यकर्ताओं का दिल जीतकर लाडपुरा को भाजपा का गढ़ बना दिया था, उसे कल्पना देवी ने 5 साल में जमींदोज कर दिया.