राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में ईडी की एंट्री पर बोले दिलावर, जांच साबित करेगी भ्रष्टाचार हुआ है - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए उन पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है.

Madan Dilawar allegation on CM Gehlot
राजस्थान में ईडी की एंट्री पर बोले दिलावर, जांच साबित करेगी भ्रष्टाचार हुआ है

By

Published : Jun 5, 2023, 6:27 PM IST

मदन दिलावर ने सीएम पर लगाए गंभीर आरोप...

कोटा.रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के गांधी कहलाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टोलरेंस की बात करते हैं, लेकिन उनके भ्रष्टाचार के सारे मामले जनता के सामने आ रहे हैं. सीएम भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि आरपीएससी के मेंबर बाबूलाल कटारा टीचर भर्ती और सब इंस्पेक्टर पुलिस की भर्ती मामले में शामिल थे. साथ ही उन्होंने कहा कि जो जेल में बंद हैं, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है. पेपर आउट किया और बेचकर करोड़ों अभ्यर्थियों से रुपए खाए हैं. जब यह साबित हो गया कि उनके द्वारा लिया गया इंटरव्यू व उनके द्वारा आउट किए पेपरों की परीक्षा का रिजल्ट मुख्यमंत्री आउट कर रहे हैं. क्या मुख्यमंत्री को पता नहीं भ्रष्टाचार हुआ है. क्या यह भी पता नहीं है कि सांचौर के ही अधिकांश लोग इसमें सेलेक्ट हुए हैं.

पढ़ेंःराजस्थान : ED की कार्रवाई पर भड़के सीएम गहलोत, बोले- चुनाव जीतने के लिए की गई ये हरकत

उन्होंने कहा कि सांचौर के ही कई लोग इस आरोप में दोषी पाए गए हैं और जेल की हवा खा रहे हैं. फिर भी मुख्यमंत्री मौन हैं क्योंकि मुख्यमंत्री खुद ही भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. विधायक मदन दिलावर ने आरोप लगाया है कि पेपर आउट मामले में सेलेक्ट किए गए लोंगों से और दोषी पाए गए लोगों से भी बड़ी तादाद में मुख्यमंत्री ने घूस ली है. इसलिए आपने उनको आश्वासन दिया था कि इस परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा, क्योंकि आप लोगों का पैसा हमारे पास पहुंच चुका है. इसलिए इसके परिणाम जारी किए जाएंगे व मुख्यमंत्री ने इसके परिणाम भी जारी कर दिए.

पढ़ेंःGovind Dotasra on ED - संस्था के राजनीतिक दुरुपयोग से नहीं डरते

उन्होंने अपने बयान में आरोप लगाया है कि साफ जाहिर है कि आपने लाखों करोड़ों लोगों की आशाओं पर पानी फेर दिया है. अगर मेरी बात कहीं ना कहीं आपको झूठ या असत्य लगती है, तो ईडी से या सीबीआई से जांच करवा ली जाए. अगर जांच के बाद मेरी बात असत्य साबित होती है और बाबूलाल कटारा यदि निर्दोष पाया जाता है, तो मुझे जेल में डाल दिया जाए. अगर कहीं न कहीं वो दोषी पाया जाता है तो वह भ्रष्टाचारी है और कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री भी उनको संरक्षण दे रहे हैं. इसलिए वो भी महाभ्रष्टाचारी हैं, ये साबित हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details