कोटा.शहर उत्तर के भाजपा पार्षदों ने सोमवार को नगर निगम प्रशासन, महापौर मंजू मेहरा और मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ पक्षपात का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने नगर निगम कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही नगर निगम प्रशासन और यूडीएच मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.
पार्षदों की मांग है कि जब तक नगर निगम आयुक्त बाहर आकर बात नहीं करेंगे तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे और किसी को भी अंदर नहीं जाने देंगे. पार्षदों ने कहा कि नगर निगम में बोर्ड बने 2 महीने हो गए. मंत्री धारीवाल ने कहा था कि किसी भी पार्षद के साथ पक्षपात नहीं किया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद उल्टा असर हो रहा है. मेयर मंजू मेहरा अखबार में फोटो छपवाने के लिए दौरे कर रही हैं और कोई काम नहीं कर रही. हमारे वार्डों में साफ सफाई और विकास के कार्य नहीं हो रहे हैं. टिपर भी कांग्रेसी पार्षदों के वार्डों में भेजे जा रहे हैं जबकि भाजपा पार्षदों के वार्डों में टिपर की सुविधाएं तक नहीं दी जा रही हैं. पार्षदों ने नगर निगम का मुख्य गेट को बंद कर निगम आयुक्त पर दबाव बनाया कि वे आकर बात करें.
पार्षदों ने लगाया भेदभाव