राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: महापौर और मंत्री पर पक्षपात का आरोप....भाजपा पार्षदों ने निगम का गेट बंदकर किया विरोध प्रदर्शन - कोटा नगर निगम कार्यालय

कोटा में शहर उत्तर के भाजपा पार्षदों ने नगर निगम प्रशासन, महापौर मंजू मेहरा और मंत्री शांति धारीवाल पर पक्षपात का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा दिया. पार्षदों ने नगर निगम दफ्तर का मेन गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. पार्षदों की मांग है कि जब तक नगर निगम आयुक्त बाहर आकर बात नहीं करेंगे तब वे धरने पर बैठे रहेंगे और किसी को अंदर नहीं जाने देंगे.

Kota Municipal Corporation, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
कोटा में भाजपा पार्षदों ने नगर निगम गेट पर किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 21, 2020, 4:29 PM IST

कोटा.शहर उत्तर के भाजपा पार्षदों ने सोमवार को नगर निगम प्रशासन, महापौर मंजू मेहरा और मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ पक्षपात का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने नगर निगम कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही नगर निगम प्रशासन और यूडीएच मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.

कोटा में भाजपा पार्षदों ने नगर निगम गेट पर किया प्रदर्शन

पार्षदों की मांग है कि जब तक नगर निगम आयुक्त बाहर आकर बात नहीं करेंगे तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे और किसी को भी अंदर नहीं जाने देंगे. पार्षदों ने कहा कि नगर निगम में बोर्ड बने 2 महीने हो गए. मंत्री धारीवाल ने कहा था कि किसी भी पार्षद के साथ पक्षपात नहीं किया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद उल्टा असर हो रहा है. मेयर मंजू मेहरा अखबार में फोटो छपवाने के लिए दौरे कर रही हैं और कोई काम नहीं कर रही. हमारे वार्डों में साफ सफाई और विकास के कार्य नहीं हो रहे हैं. टिपर भी कांग्रेसी पार्षदों के वार्डों में भेजे जा रहे हैं जबकि भाजपा पार्षदों के वार्डों में टिपर की सुविधाएं तक नहीं दी जा रही हैं. पार्षदों ने नगर निगम का मुख्य गेट को बंद कर निगम आयुक्त पर दबाव बनाया कि वे आकर बात करें.

पार्षदों ने लगाया भेदभाव

कोटा नगर निगम में प्रदर्शन करने आए भाजपा पार्षदों ने कोटा उत्तर के मेयर और आयुक्त पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर ओर आयुक्त मंत्री से मिलकर हमारे साथ पक्ष पात कर रहे हैं. पार्षदों ने बताया कि मंत्री ने कहा था सभी को साथ लेकर चलेंगे इसके बावजूद हमारी समस्याओं को नहीं सुना जा रहा. पार्षदों ने कहा कि नगर निगम में बोर्ड बने दो माह हो गए हैं, लेकिन हमारे वार्डों में कोई काम नहीं हो रहा है. नालियां जाम हो रही हैं. वार्डों में गंदगी के ढेर लग रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वार्डों का कचरा नगर निगम भवन में खाली करवाया जाएगा.

पढ़ें-कोटा: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत...

पार्षदों की ओर से निगम का गेट बंद करने से आमजन हुए परेशान

नगर निगम में भाजपा पार्षदों के गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन करने और धरने पर बैठे रहने से निगम में काम करवाने आने वाले आमजन को काफी असुविधाएं झेलनी पड़ी. वहां आए लोगों ने कहा कि वे करीब एक घंटे से अपने काम कराने के लिए बाहर बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details