राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: इटावा में निकाय चुनावों को लेकर भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित... - निकाय चुनावों को लेकर बैठक

कोटा जिले के इटावा नगर के वीरेंद्र लोक कल्याण ट्रस्ट में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें मुख्य अतिथि पर्यवेक्षक अजीत सिंह मेहता पूर्व विधायक टोंक रहे.

kota election news, kota news
चुनावों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

By

Published : Nov 19, 2020, 8:39 PM IST

इटावा (कोटा). जिले के इटावा नगर के वीरेंद्र लोक कल्याण ट्रस्ट में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें मुख्य अतिथि पर्यवेक्षक अजीत सिंह मेहता पूर्व विधायक टोंक रहे. वहीं, कोटा जिला प्रभारी आनंद गर्ग, भाजपा देहात जिलाअध्यक्ष मुकुट नागर, पूर्व विधायक ममता शर्मा, इटावा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, इटावा नगर प्रभारी विष्णु गोयल, पूर्व मंडल अध्यक्ष और सरपंच मानवेंद्र सिंह हाडा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं मौजूद रहे.

मुख्य अतिथि पर्यवेक्षक अजीत सिंह मेहता ने लोगों को संबोधित किया.

इस दौरान अजीत सिंह मेहता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इटावा में करीब 35 वार्डों के लिए करीब 150 आवेदन आए हैं और हर वार्ड से एवरेजन करीब 5 आवेदन आये है. ऐसे में 5 में से 1 एक व्यक्ति को टिकट मिलेगा. जिन लोगों को टिकट नहीं मिलता है, वह निराश ना हो और अपने टिकट मिलने वाले साथी की टांग खिंचाई न करते हुए उसका साथ दें. भाजपा का बोर्ड बनाना ही भाजपा के कार्यकर्ता का लक्ष्य होना चाहिए. इस दौरान भाजपा देहात जिला अध्यक्ष मुकुट नागर ने भी कहा कि प्रदेश में जो भाजपा का कार्यकर्ता है, वहीं जनता की मदद करता है.

इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा की राजय सरकार की हालत बहुत खराब है. कोरोना संकट में जब भाजपा का कार्यकर्ता लोगों की सुध ले रहे थे, तब गहलोत सरकार एक होटल में कैद होकर बैठी थी. ऐसे में इस सरकार से उम्मीद ना लगाएं और नगर पालिका में भाजपा का बोर्ड बनाएं बनाने में अपनी भूमिका निभाएं. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से भी बात की गई और कहा गया कि जिताऊ, टिकाऊ उम्मीदवार ही हमारी प्राथमिकता रहेगा.

यह भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री डोटासरा को वासुदेव देवनानी की नसीहत, कहा- शिक्षा धंधा नहीं सेवा है

इधर, निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक सीएडी कॉलोनी में प्रभारी शिवराम मेहता की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जहां प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश की सरकार के साथ कड़ी से कड़ी जोड़कर इटावा में कांग्रेस का बोर्ड बनाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details