इटावा (कोटा). जिले के इटावा नगर के वीरेंद्र लोक कल्याण ट्रस्ट में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें मुख्य अतिथि पर्यवेक्षक अजीत सिंह मेहता पूर्व विधायक टोंक रहे. वहीं, कोटा जिला प्रभारी आनंद गर्ग, भाजपा देहात जिलाअध्यक्ष मुकुट नागर, पूर्व विधायक ममता शर्मा, इटावा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, इटावा नगर प्रभारी विष्णु गोयल, पूर्व मंडल अध्यक्ष और सरपंच मानवेंद्र सिंह हाडा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं मौजूद रहे.
इस दौरान अजीत सिंह मेहता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इटावा में करीब 35 वार्डों के लिए करीब 150 आवेदन आए हैं और हर वार्ड से एवरेजन करीब 5 आवेदन आये है. ऐसे में 5 में से 1 एक व्यक्ति को टिकट मिलेगा. जिन लोगों को टिकट नहीं मिलता है, वह निराश ना हो और अपने टिकट मिलने वाले साथी की टांग खिंचाई न करते हुए उसका साथ दें. भाजपा का बोर्ड बनाना ही भाजपा के कार्यकर्ता का लक्ष्य होना चाहिए. इस दौरान भाजपा देहात जिला अध्यक्ष मुकुट नागर ने भी कहा कि प्रदेश में जो भाजपा का कार्यकर्ता है, वहीं जनता की मदद करता है.