इटावा (कोटा).जिले कीइटावा नगरपालिका के लिए 11 दिसंबर को होने वाले मतदान को लेकर शुक्रवार को भाजपा और कांग्रेस में अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की. जहां भाजपा ने आखिरी समय पर सूची जारी की. वहीं कांग्रेस ने देर शाम तक कोई ऑथेंटिक सूची जारी नहीं की, लेकिन प्राप्त जानकारी और सूत्रों से कांग्रेस की सूची उपलब्ध हो पाई. इसमें जिन प्रत्याशियों को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. उनकी सूची इस प्रकार से है. कांग्रेस ने 15 महिलाओं को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं 20 सीट पर पुरुष उम्मीदवारों पर दांव खेला है.
1 ममता
2 इब्राहिम मोहम्मद
3 लटूरीलाल
4 कांशीराम
5 आरती कुमारी
6 कमल बैरवा
7 अफसाना बेगम
8 ओमप्रकाश
9 रामदयाल
10 राजेश कुमारी
11 कुसुमलता शर्मा
12 ममता कुमारी
13 वंदना गौतम
14 बंटी बाई
15 रेखा परिहार
16 संजू बाई
17 रविन्द्र कुमार पारेता
18 रेखा महावर
19 नरेश
20 एवँन कुमार बेरवा
21 शराफत अली
22 मनीष कोठारी
23 मूलचन्द मीणा
24 भूपेंद्र मित्तल
25 पूजा नागर
26 वंदना सोनी
27 कालूलाल
28 रामेश्वर सुमन
29 सुनीता योगी
30 इशहाक मोहम्मद
31 गायत्री बाई
32 दिनेश कुमार
33 यशवंत कुमार
34 संजय कुमार
35 हंसराज गौचर
वहीं, कांग्रेस से कमल बैरवा और वंदना सोनी को पार्टी ने पुनः रिपीट किया है. कांग्रेस पार्टी द्वारा देर शाम तक कोई अधिकृत सूची जारी नहीं की गई, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह प्रत्याशी कांग्रेस बनाए गए हैं.
इटावा नगरपालिका के 35 वार्डों के लिए 186 नामांकन दाखिल...
जिले के इटावा नगरपालिका के लिए 11 दिसंबर को होने वाले मतदान को लेकर शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था और नामांकन के आखिरी दिन नामांकन भरने वालों का रेला देखने को मिला. निर्वाचन कार्यालय के बाहर काफी भीड़ देखी गई और इस भीड़ के दौरान कोरोना गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन होता हुआ नजर आया. वहीं, नामांकन के आखिरी दिन करीब 150 आवेदकों ने नामांकन दाखिल किए. अब तक कुल 186 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन दाखिल किए गए हैं.