राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जन आक्रोश रैली से दूर वसुंधरा विजय संकल्प महाधिवेशन में होंगी शामिल... - Atal Bihari Vajpayee Birthday

राजस्थान में जन आक्रोश रैली से दूर वसुंधरा राजे कोटा में 25 दिसंबर को विजय संकल्प महाधिवेशन में शामिल होंगी. मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सुशासन लाना आवश्यक है. इसके लिए भ्रष्ट गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकना होगा.

Vasundhara Raje
Vasundhara Raje

By

Published : Dec 13, 2022, 3:55 PM IST

क्या कहा प्रहलाद गुंजल ने...

कोटा.भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैलियां कर रही है. यह रैलियां विधानसभा के अनुसार अलग-अलग मंडलों तक जा रही हैं और इनका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कर रहे हैं. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे इससे काफी दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन अब इस जन आक्रोश रैली की तर्ज पर ही कोटा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को विजय संकल्प महाअधिवेशन आयोजित किया जा रहा है. जिसमें वसुंधरा राजे सिंधिया आएंगी.

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने इसकी पुष्टि की है. साथ ही गुंजल ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए (Prahlad Gunjal on BJP Convention) बताया है कि पार्टी की नॉलेज में भी यह कार्यक्रम है और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को भी उन्होंने दो महीने पहले इस बारे में जानकारी दी थी. गहलोत सरकार के खिलाफ बड़े शक्ति-प्रदर्शन के कार्यक्रम कोटा में ही आयोजित होते रहे हैं.

वरिष्ठ नेताओं को शामिल होने के लिए लिखेंगे पत्र : प्रहलाद गुंजल ने कहा कि रैली में शामिल होने के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं को पत्र लिखेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए वसुंधरा राजे सिंधिया से (Vasundhara Raje Political Power) उन्होंने आग्रह किया है कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बातचीत करें. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश के प्रभारी अरुण सिंह से भी पत्र लिखकर रैली में शामिल होने का आग्रह करेंगे. भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार इस दिन सुशासन दिवस मनाती है, लेकिन राजस्थान में सुशासन लाना आवश्यक है. साथ ही 2023 में इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना होगा.

पार्टी या गुंजल का कार्यक्रम ? : यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी का है या प्रहलाद गुंजल का, इस सवाल के जवाब में गुंजल ने कहा कि क्या मैं बीजेपी में नहीं हूं? दो बार जिलाध्यक्ष और कुछ समय के लिए (BJP Politics in Kota) प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहा हूं. संगठन के कार्यक्रम में गुंजल और गुंजल के कार्यक्रम में संगठन नदारद रहता है. इस सवाल के जवाब में गुंजल ने कहा कि जिस भी कार्यक्रम की सूचना मुझे मिलती है, मैं 100 फीसदी उपस्थित होता हूं. कई बार संगठन के लोग व्यस्त होते हैं कि किस कार्यक्रम में किसको बुलाना है, यह व्यवस्था होती है.

पढ़ें :Rajasthan Mission 2023 : दिखावे के लिए बीजेपी एकजुट, लेकिन राजे खेमा अलग-थलग

क्या वसुंधरा पायलट की तरह एसेट हैं ? : मीडिया ने पूछा कि जिस तरह से सचिन पायलट को राहुल गांधी ने एसेट बताया है. उसी तरह से क्या वसुंधरा राजे भी बीजेपी में एसेट हैं. इसके जवाब में गुंजल ने कहा कि यह तो क्राइटेरिया तय करने वाले लोग ही बता पाएंगे, फिर वे बोले कि वे एसेट हैं. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दो बार सीएम रही हैं. अपने आप में वसुंधरा बड़ी नेता हैं. जनाक्रोश में वसुंधरा राजे का फोटो पहले नहीं था, इस पर उन्होंने कहा कि अब तो है. इसके साथ ही कोटा में आयोजित कार्यक्रम अन्य लोगों के फोटो होंगे या नहीं, इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वसुंधरा राजे सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी फोटो होगा. यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details