कोटा.भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैलियां कर रही है. यह रैलियां विधानसभा के अनुसार अलग-अलग मंडलों तक जा रही हैं और इनका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कर रहे हैं. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे इससे काफी दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन अब इस जन आक्रोश रैली की तर्ज पर ही कोटा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को विजय संकल्प महाअधिवेशन आयोजित किया जा रहा है. जिसमें वसुंधरा राजे सिंधिया आएंगी.
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने इसकी पुष्टि की है. साथ ही गुंजल ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए (Prahlad Gunjal on BJP Convention) बताया है कि पार्टी की नॉलेज में भी यह कार्यक्रम है और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को भी उन्होंने दो महीने पहले इस बारे में जानकारी दी थी. गहलोत सरकार के खिलाफ बड़े शक्ति-प्रदर्शन के कार्यक्रम कोटा में ही आयोजित होते रहे हैं.
वरिष्ठ नेताओं को शामिल होने के लिए लिखेंगे पत्र : प्रहलाद गुंजल ने कहा कि रैली में शामिल होने के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं को पत्र लिखेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए वसुंधरा राजे सिंधिया से (Vasundhara Raje Political Power) उन्होंने आग्रह किया है कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बातचीत करें. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश के प्रभारी अरुण सिंह से भी पत्र लिखकर रैली में शामिल होने का आग्रह करेंगे. भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार इस दिन सुशासन दिवस मनाती है, लेकिन राजस्थान में सुशासन लाना आवश्यक है. साथ ही 2023 में इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना होगा.