राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने महिला से छीना पर्स, वारदात सीसीटीवी में कैद - kota police

दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने महिला से पर्स छीन लिया. पूरी वारदात एक दुकान के बाहर लगे हुई सीसीटीवी में कैद हो गई. वहां से गुजर रहे एक युवक ने महिला को परेशानी में देखकर उन बदमाशों का पीछा कर अपनी बाइक से टक्कर मारकर गिरा दिया.

कोटा समाचार, कोटा महिला पर्स लूट, कोटा पुलिस, कोटा बाइक सवार बदमाश, kota news, kota woman purse robbed, kota police, kota bike riders crooks

By

Published : Sep 30, 2019, 2:57 PM IST

कोटा. शहर में दो बाइक सवार बदमाशों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में बेखौफ होकर पैदल जा रही एक महिला के हाथ से पर्स लूट लिया. लेकिन तभी फिल्मी अंदाज में एक युवक ने पीछाकर बदमाशों की बाइक को टक्कर मार उन्हें गिरा दिया और दोनों पर्स लुटेरे पकड़े गए.

दिनदहाड़े बाइक सवार पर्स लुटते हुए CCTV में कैद

तब लोगों ने दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया. पर्स लूटने की पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना स्टेशन इलाके के गुरुद्वारा रोड स्तिथ बाजार की है, जहां एक महिला अपने बच्चे के साथ पैदल जा रही थी. तभी तेज स्पीड से दो बाइक सवार बदमाशों ने महिला से पर्स लूट लिया और फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-कोटा में पुलिस की अवैध खनन पर कार्रवाई, रेत से भरा ट्रोला और डंपर पकड़ा

तभी उनका पीछाकर एक युवक ने दिलेरी का परिचय देते हुए उन्हें अपनी बाइक से टक्कर मारकर गिरा दिया. मौके से उन्हें पकड़कर भीमगंजमंडी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल भीमगंजमंडी थाना पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details