कोटा. जिले के इटावा थाना क्षेत्र के केशवपुरा गांव के पास बीती रात्रि को इटावा की ओर से अपने गांव लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक सवार युवक मौके पर ही गंभीर घायल हो गया. जिसे आसपास मौजूद लोगों की मदद से इटावा अस्पताल लाया गया. जहां पर इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश कुमार मीणा खातौली थाना क्षेत्र के सुमेरपुरा गांव का निवासी था, जो अयाना में कृषि सुपरवाइजर का कार्य किया करता था और अपने गांव लौट रहा था. तभी केशवपुरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसके चलते यह गंभीर घायल हो गया. आसपास के लोगों को जब इस घटना की भनक लगी तो लोगों ने एक निजी वाहन से घायल को इटावा पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल मृतक का शव इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर इटावा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.