कनवास (कोटा). जिले के कनवास-सांगोद मार्ग पर शनिवार देर रात जगदीशपुरा बायपास रोड पर अज्ञात चौपहिया वाहन और बाइक सवार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया. घायल का कनवास अस्पताल में उपचार जारी है.
पढ़ें-दौसा में पुजारी की मौत: आंदोलन दो फाड़, विप्र सेना ने उठाई शव के दाह संस्कार की मांग
जानकारी के अनुसार कोलाना निवासी 20 वर्षीय आकाश भील, देवपुरा निवासी 34 वर्षीय दिनेश उर्फ बंटी भील और बाछीहेड़ा निवासी सोनू भील कनवास से बाछीहेड़ा गांव जा रहे थे. इसी दौरान सांगोद की तरफ से आ रहे अज्ञात चौपहिया वाहन से जगदीशपुरा बायपास रोड के समीप इनकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें कोलाना निवासी आकाश भील और देवपुरा निवासी दिनेश उर्फ बंटी भील की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई.
घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कनवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए. वहीं, बाछीहेड़ा निवासी
घायल सोनू भील के सिर और आंख पर चोटें आई है, जिसका कनवास अस्पताल में उपचार जारी है.